रायपुर में लावारिस बैग मिलने से सनसनी! अंदर जापानी महिला का पासपोर्ट समेत कई सामान, जांच में जुटी पुलिस

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रोफेसर कॉलोनी में एक लावारिस बैग मिलने से सनसनी फैल गई. बैग में एक जापानी महिला का पासपोर्ट, वीजा, 20 दिसंबर 2024 का टोक्यो से दिल्ली का एयर टिकट, अलग-अलग शहरों के लिए एयर टिकट और लैपटॉप समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान मिले हैं. इस बैग को देखकर पुलिस के मन में कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह किसी विदेशी पर्यटक का खोया हुआ सामान है या फिर इसका किसी अपराध से संबंध है? फिलहाल पुरानी बस्ती थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसका मालिक कौन है.

जापानी महिला का रायपुर में लावारिस हालत में मिला बैग
दरअसल, रायपुर के प्रोफेसर कॉलोनी में एक लावारिस बैग मिलने से कई सवाल खड़े हो गए हैं. बैग में एक जापानी महिला का पासपोर्ट, वीजा, एयर टिकट, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिले हैं. महिला का 20 दिसंबर 2024 का टोक्यो से दिल्ली का एयर टिकट भी मिला है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह बैग किसका है और इसका किसी अपराध से कोई संबंध तो नहीं है.
