
नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को जानकारी दी कि उसने ‘एल2: एमपुरान’ फिल्म के सह-निर्माता गोकुलम गोपालन की चिट फंड कंपनी पर छापेमारी के दौरान 1.5 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं. यह कार्रवाई विदेशी मुद्रा कानून (FEMA) के उल्लंघन के मामले में की गई.
ईडी ने बताया कि यह तलाशी अभियान शुक्रवार को शुरू हुआ था और शनिवार को समाप्त हुआ. कार्रवाई के दौरान केरल के कोझिकोड और तमिलनाडु के चेन्नई स्थित गोपालन की कंपनी श्री गोकुलम चिट्स एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के आवासीय और व्यावसायिक परिसरों पर छापे मारे गए.
ईडी के अनुसार, इस दौरान 1.5 करोड़ रुपये की नकदी और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए, जो विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन से जुड़े हो सकते हैं.
हालांकि, इस आरोपों पर गोपालन या उनकी कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. यह कार्रवाई ऐसे समय पर हुई है जब ‘एल2: एमपुरान’ फिल्म को लेकर हाल ही में विवाद खड़ा हुआ था. यह मलयालम फिल्म ‘लूसिफर’ त्रयी का दूसरा भाग है और इसे अब तक की सबसे महंगी मलयालम फिल्मों में गिना जा रहा है. फिल्म में दक्षिणपंथी राजनीति और 2002 के गुजरात दंगों के संदर्भ को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं.
इस फिल्म के अन्य निर्माताओं में एंटनी परंबवूर (आशीर्वाद सिनेमाज) और सुबासकरण (लायका प्रोडक्शंस) शामिल हैं. परंबवूर के अनुसार, विवाद के बाद फिल्म से करीब दो मिनट के दृश्य हटाए गए थे.