Capitals vs Super Kings मुकाबले में नहीं दिखा MS Dhoni का कप्तानी अवतार, जानिए आखिरी बार कब संभाली थी कमान

चेन्नई. आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खेले गए Capitals vs Super Kings (कैपिटल्स बनाम सुपर किंग्स) मुकाबले से पहले एक दिन पहले तक चर्चाएं तेज थीं कि शायद महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी करते नज़र आएं। इसकी वजह थी कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की चोट, जो पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते समय तुषार देशपांडे की बाउंसर पर हाथ में गेंद लगने से चोटिल हो गए थे।
कप्तानी की उम्मीदें टूटीं
CSK के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने मुकाबले से पहले इशारा दिया था कि रुतुराज की चोट गंभीर हो सकती है और धोनी को कप्तानी करनी पड़ सकती है। हसी ने कहा था, “हमें उम्मीद है कि रुतुराज नेट्स पर आज बल्लेबाज़ी करेंगे। उनकी उंगलियों में अभी भी हल्का दर्द है, लेकिन हालत बेहतर हो रही है।”
हालांकि, जब Capitals vs Super Kings मैच के टॉस के लिए मैदान पर कप्तान के तौर पर गायकवाड़ ही उतरे, तब लाखों फैंस की वो उम्मीद टूट गई, जो एक बार फिर ‘कैप्टन कूल’ को कप्तानी करते देखना चाहते थे।
आखिरी बार कब कप्तानी की थी MS Dhoni ने?
धोनी ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आखिरी बार चेन्नई की कप्तानी की थी। और वो भी ऐसे अंदाज़ में जो इतिहास में दर्ज हो गया। आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटन्स के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया था, जो बारिश के कारण दो दिन चला। उस रोमांचक मुकाबले में धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी (5th IPL Title) अपने नाम की थी।
इस जीत के साथ CSK ने मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी और गुजरात टाइटन्स को लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने से रोक दिया।