रामलला के प्राकट्य का सूर्य किरणों से आज होगा अभिषेक

नौमी तिथि मधु मास पुनीता.. के पावन पर्व पर रविवार को अखिल ब्रह्माण्ड नायक प्रभु श्रीराम के प्राकट्य का महापर्व मनाया जाएगा. परम पिता के अवतरण के साक्षी बनने और उनकी झलक पाने को आतुर श्रद्धालुओं का अयोध्या में आगमन होने लगा है.
उधर राम मंदिर से लेकर वैष्णव परम्परा के सभी मंदिरों में प्राकट्योत्सव का उल्लास अपने चरम पर पहुंच गया है. राम नवमी के पर्व पर मध्याह्न ठीक 12 बजे घंटा-घड़ियाल व नगाड़े की थापों के मध्य रामलला का प्राकट्य होगा. इस अलौकिक क्षण में भगवान के प्राकट्य की आरती होगी. राम मंदिर में महाआरती के साथ-साथ सूर्य किरणों से भगवान का अभिषेक किया जाएगा.
राम मंदिर में सूर्य तिलक की तैयारियों के लिए इसरो व सीबीआरआई के वैज्ञानिकों की टीम ने यहां डेरा डाल रखा है. मुख्य पर्व पर इस सूर्याभिषेक का सजीव प्रसारण दूरदर्शन व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया जाएगा जिसे दुनिया में प्रसारित किया जाएगा.