छत्तीसगढ़अपराध

ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़: रायपुर में दो सटोरिए गिरफ्तार, IPL मैच के दौरान चला रहे थे ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क

रायपुर. IPL 2025 के दौरान ऑनलाइन सट्टा (Online Satta) गतिविधियों पर लगाम कसते हुए Raipur Police की Anti Crime and Cyber Unit और स्थानीय थानों की संयुक्त कार्रवाई में दो सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सफात अली और जुल्फकार अहमद उर्फ बाबा मोबाइल एप्स और वेबसाइट्स के जरिए IPL ऑनलाइन बेटिंग (IPL Online Betting) का संचालन कर रहे थे. Tikrapara में WinPro9 लिंक से ऑनलाइन सट्टा चला रहा था सफात अली.

दिनांक 4 अप्रैल को Cyber Unit को सूचना मिली कि टिकरापारा क्षेत्र के वार्ड नंबर 51, लालपुर में सफात अली नामक युवक अपने घर के बाहर मोबाइल फोन के जरिए IPL मैच पर सट्टा संचालित कर रहा है. टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा.

पुलिस जांच में सामने आया कि वह https://winpro9.in//Login लिंक के माध्यम से IPL मैचों पर रियल टाइम ऑनलाइन सट्टा (Real-time Online Betting) चला रहा था. आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया गया और CG Gambling Prohibition Act 2022 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया.

गिरफ्तार आरोपी: सफात अली, उम्र 32 वर्ष, निवासी वार्ड 51, लालपुर, थाना टिकरापारा, रायपुर

जब्त सामान: 1 मोबाइल फोन

अपराध क्रमांक: 255/25

Funxch App के जरिए Urla में ऑनलाइन सट्टा करता पकड़ा गया जुल्फकार उर्फ बाबा

इसी दिन दूसरी बड़ी कार्रवाई में उरला थाना क्षेत्र के गाजीनगर बीरगांव में जुल्फकार अहमद उर्फ बाबा को ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए पकड़ा गया. वह Funxch ऐप के जरिए आईडी और पासवर्ड लेकर IPL क्रिकेट मैचों में डिजिटल सट्टा (Digital Satta) चला रहा था.

पुलिस ने आरोपी के पास से 1 मोबाइल फोन और ₹700 नकद बरामद किए. जब्त सामग्री की कुल कीमत ₹15,700 आँकी गई है. जुल्फकार ने पूछताछ में बताया कि उसने सट्टा खेलने की आईडी गाजीनगर निवासी सिकंदर से ली थी. पुलिस अब सिकंदर की तलाश में जुटी है.

गिरफ्तार आरोपी: जुल्फकार अहमद उर्फ बाबा, उम्र 38 वर्ष, मूल निवासी हमीरपुर (उ.प्र.), वर्तमान पता बीरगांव, उरला

जब्त सामान: मोबाइल फोन, ₹700 नकद

अपराध क्रमांक: 60/25

पुलिस की सक्रियता से ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क पर लगाम

IG Amresh Mishra और SSP Dr. Lal Umed Singh के निर्देश पर चलाए जा रहे Anti Gambling अभियान के अंतर्गत रायपुर पुलिस द्वारा लगातार ऑनलाइन सट्टा (Online Satta in Raipur) नेटवर्क्स पर कार्रवाई की जा रही है.

मुख्य अधिकारीगण:

निरीक्षक विनय बघेल (Tikrapara)

निरीक्षक बी.एल. चंद्राकर (Urla)

प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडे, उनि सतीश पुरिया

प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, आरक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह, हिमांशु राठौड़, संदीप सिंह, अविनाश देवांगन

सउनि रामनारायण वर्मा (Urla)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button