दोस्ती हो तो ऐसी ? दोस्त की मौत से हताश साथी ने दी जान

बिलासपुर /तखतपुर. विवाह के लिए लड़की देखने आए युवक अपने साथी के साथ गांव लौट रहा था. इस दौरान उसका मित्र मोटरसाइकिल गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हुई. इस घटना से हताश साथी ने एक पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी. यह घटना तखतपुर क्षेत्र के गांव गुनसरी के डेम पास घटी. मृतक रतनपुर क्षेत्र के ग्राम रानीगांव के रहने वाले थे. रतनपुर क्षेत्र के गांव रानीगांव का रहने वाला विजय मरकाम पिता स्व. राधेलाल मरकाम 33 वर्ष अपने साथी होरीलाल गोड़ के साथ 4 अप्रैल को ग्राम गुनसरी तखतपुर में रहने वाले रिश्तेदार अशोक मरकाम के घर शादी के लिए लड़की देखने गया था.
उसके बाद वह मोटरसाइकिल से गुनसरी डेम के पास पहुंचे और दोनों ने शराब पी. इसके बाद वे घर जाने के लिए निकले. तभी अत्यधिक नशे की वजह से होरीलाल गोड़ बाइक से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इससे उसका साथी विजय मरकाम सदमे में आ गया. उसने बकायदा घटना की सूचना परिचितों को दी और गांव के निकट एक पेड़ में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इसकी जानकारी लोगों को सुबह लगी. तत्काल तखतपुर पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मौके का मुआयना कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.