
सांकरा गंगाघाट पर स्नान के दौरान रविवार दोपहर को चार दोस्त डूब गए. गोताखोरों ने तत्परता दिखाते हुए तीन युवकों को बचाकर सकुशल बाहर निकाल लिया, जबकि चौथे की देररात तक तलाश जारी थी. एनडीआरएफ बुलाई गई है. सभी लोग एक बच्चे के मुंडन संस्कार में गए थे. पुलिस के अनुसार रील बनाने के दौरान पैर फिसलने के चलते हादसा हुआ.
दादों क्षेत्र के गांव नगरिया जाहर निवासी रघुवेश अपने सात वर्षीय बेटे दिव्यांशु का मुंडन कराने के लिए गांव के 50 लोगों के साथ सुबह करीब साढ़े 11 बजे सांकरा गंगा घाट पर गए थे. इनमें महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल थे. सभी दो मैक्स लोडर से गए थे. दोपहर 12 बजे गांव निवासी 22 वर्षीय संदीप पुत्र गीतम सिंह, 24 वर्षीय रिंकू पुत्र राम खिलाड़ी, 20 वर्षीय देवेंद्र पुत्र दुर्ग सिंह, 20 वर्षीय नितेश कुमार पुत्र रामबाबू नहा रहे थे.
तभी अचानक तेज बहाव में चारों बह गए. साथ में नहा रहे अन्य लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद गोताखोर बदन सिंह और मदनलाल ने तुरंत साहस दिखाते हुए रिंकू, देवेंद्र व नितेश को करीब 100 मीटर दूर से सुरक्षित निकाल लिया. तीनों को कस्बा सांकरा में एक निजी डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां तीनों को प्राथमिक उपचार दिया गया. वहीं, संदीप की तलाश में देररात तक टीमें लगी हुई थीं.
घटनास्थल संभल के थाना जुनावई का है. लेकिन, सूचना पर दादों थाना पुलिस भी पहुंच गई. दादों के प्रभारी सुनील कुमार तोमर ने बताया कि चारों दोस्त नहाने के बाद दोबारा से प्रसाद चढ़ाने के बहाने चले गए थे. ग्रामीणों का कहना है कि वह रील बना रहे थे, तभी पैर फिसलने के चलते डूब गए. तीन युवक सकुशल हैं. चौथे की तलाश जारी है.