
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात करीब 8 बजे देश के नाम संबोधन जारी करेंगे. पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार देशवासियों से मुखातिब होंगे.
प्रधानमंत्री ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद के हालात पर जानकारी दे सकते हैं. 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत से अब तक पाकिस्तानी गोलाबारी में 5 आर्मी और 2 BSF के जवान शहीद हो चुके हैं, 60 घायल हैं. इसके अलावा 27 सिविलियंस की भी जान गई है.
इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 10 मई को रात 11.30 बजे पाकिस्तान की जनता को संबोधित किया था. इसमें उन्होंने भारत के खिलाफ पाकिस्तानी सेना के ऑपरेशन ‘बनयान-उन-मर्सूस’ की सफलता का दावा किया था. पाकिस्तान में इसके बाद से ही ‘यौम-ए-तशक्कुर’ मनाया जा रहा है. यौम-ए-तशक्कुर एक उर्दू शब्द है, जिसका अर्थ होता शुक्रिया का दिन.