
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को घोषणा की कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 17 मई से दोबारा शुरू होगी. इस सत्र का फाइनल मुकाबला तीन जून को खेला जाएगा. टूर्नामेंट के बाकी मैच देश के छह शहरों में आयोजित होंगे.
भारत और पाकिस्तान के बीच के बीच संघर्ष बढ़ने के कारण आठ मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच बीच में ही रद्द करना पड़ा था और स्टेडियम में ब्लैकआउट किया गया था.
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से विचार-विमर्श के बाद और सभी संबंधित पक्षों की सहमति से आईपीएल 2025 को फिर से शुरू करने का फैसला किया गया है.
आईपीएल दोबारा शुरू होने के बाद पहला मुकाबला 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा. संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक, लीग चरण के मैच छह शहरों- बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, अहमदाबाद और मुंबई में खेले जाएंगे. प्लेऑफ मुकाबलों के स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी. कुल 17 मैच खेले जाएंगे, जिनमें दो डबल हेडर (एक ही दिन में दो मुकाबले) शामिल होंगे. ये दोनों रविवार को होंगे.