
रेल यात्रियों के स्लीपर क्लास के टिकट अब सेकेंड एसी तक अपग्रेड हो सकेंगे. इसी तरह चेयरकार में भी यह व्यवस्था लागू कर दी गई है. इसके तहत द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान (सेकेंड सिटिंग) का टिकट अब एसी चेयरकार में अपग्रेड हो सकेगा.
रेलवे बोर्ड के निदेशक पैसेंजर मार्केटिंग संजय मनोचा ने 13 मई को सभी क्षेत्रीय रेलवे को पत्र जारी करते हुए टिकट उच्चीकरण की व्यवस्था में बदलाव की जानकारी दी. साथ ही सॉफ्टवेयर में इसे लेकर बदलाव के निर्देश दिए गए हैं. नई व्यवस्था के तहत एसी चेयरकार के टिकट एग्जीक्यूटिव क्लास में अपग्रेड हो सकेंगे. अभी तक शयनयान श्रेणी के टिकट केवल थर्ड एसी में ही अपग्रेड हो सकते हैं. लेकिन नई व्यवस्था में सीट की उपलब्धता होने पर सीधे सेकेंड एसी में भी अपग्रेड हो सकेगा. इसी तरह एसी सेकेंड का टिकट एसी फर्स्ट में अपग्रेड हो सकेगा.
ऑटो अपग्रेड के विकल्प का चुनना जरूरी
आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक कर रहे हैं तो बुकिंग के समय ऑटो अपग्रेड का विकल्प चुनना होगा. अगर आप इस विकल्प को नहीं चुनते हैं तो अपग्रेडेशन की सुविधा नहीं मिलेगी. टिकट अपग्रेड होने के बाद यदि निरस्त कराना हो तो मूल टिकट की बुकिंग राशि के अनुरूप रिफंड मिलता है.