
उरकुरा सहित छत्तीसगढ़ के 5 स्टेशनों का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. इसकी तैयारी भी लगभग पूरी कर ली गई है. रायपुर रेल मंडल में 15 स्टेशनों का रिनोवेशन का काम अमृत भारत स्टेशन के तहत किया जा रहा है. जिसमें रायपुर रेल मंडल के 3 स्टेशन का काम पूरा हो गया है. 3 स्टेशनों में भिलाई 3, भानुप्रतापपुर और उरकुरा शामिल है
पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल लोकार्पण: इसके साथ डोंगरगढ़ का स्टेशन जो की नागपुर डिवीजन में आता है. अंबिकापुर स्टेशन का लोकार्पण जो की बिलासपुर डिवीजन में आता है. इन सभी स्टेशनों में रिनोवेशन का काम अमृत भारत स्टेशन के तहत पूर्ण कर लिया गया है, जो लोकार्पण के इंतजार में है. इन स्टेशनों को एयरपोर्ट जैसे लुक देने की कोशिश की गई है. यहां पर यात्री सुविधाओं के लिए काफी कुछ रेलवे के द्वारा पहल की गई है. एसी वेटिंग हॉल के साथ ही सीसीटीवी कैमरे ट्रेन की टिकट के लिए एटीवीएम मशीन भी लगाए गए हैं.
22 मई मिलेगी सौगात
22 मई को मिलेगी सौगात: रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि नरेंद्र मोदी 22 मई को छत्तीसगढ़ के पांच स्टेशनों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. जिसमें रायपुर रेल मंडल के तीन स्टेशन शामिल है. सीनियर डीसीएम ने बताया कि यहां पर 6 जोड़ी ट्रेनों का स्टॉपेज रहेगा और लगभग 450 यात्रियों का रोजाना आना जाना है. आम यात्रियों के साथ ही महिला यात्रियों के लिए अक्षता भवन एक ऐसा स्थान है जो की 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा. इसके साथ ही पूरे स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. किसी भी तरह की कोई घटनाएं होती है तो सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से उस पर अंकुश लगाया जाएगा और त्वरित कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही कंट्रोल रूम के द्वारा लगातार इसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी.
भिलाई 3 स्टेशन पर क्या क्या सुविधाएं मिलेंगी:
यात्रियों को स्वागत करता भव्य प्रवेश द्वार.
580 वर्ग मीटर में नया बुकिंग ऑफिस और कैनोपी सहित स्टेशन भवन.
1185 वर्ग मीटर में डेकोरेटेड सर्कुलेटिंग एरिया.
10 प्लेटफार्म शेड यात्रियों की सुविधा के लिए.
4100 वर्गमीटर में ग्रेनाइट और पेवर ब्लॉक से प्लेटफार्म की सतह पर लगाया गया है.
आधुनिक टॉयलेट स्वच्छता और सुविधा का ध्यान रखा गया है.
वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय, नई फर्नीचर सुविधा, सीसीटीवी कैमरे, पीए सिस्टम टावर क्लॉक, एलइडी डिस्पले बोर्ड, सिंगल लाइन सूचना, बोर्ड सोलर हाई मास्क और 10 किलोवाट पावर का सोलर पैनल, पर्यावरण की दृष्टि से लगाया गया है.
सिगनेज बोर्ड्स नाम दिशा और सेवाओं की जानकारी के लिए लगाया गया है.
मयूरल आर्ट स्थानीय संस्कृति की प्रस्तुति टू व्हीलर और फोर व्हीलर पार्किंग पोर्च रिजर्वड लाउंज फसाड लाइटिंग.
उरकुरा स्टेशन की सुविधाएं
168 वर्ग मीटर में नया स्टेशन भवन.
बुकिंग कार्यालय और पोर्च.
3600 वर्ग मीटर में नया सर्कुलेटिंग एरिया दोनों और फुटपाथ की सुविधा 10 नए प्लेटफार्म से यात्रियों को मौसम से बचने के लिए लगाए गए हैं.
4000 वर्ग मीटर प्लेटफार्म पर जमीन पर ग्रेनाइट और पेपर ब्लॉक बनाए गए हैं.
नया यात्री प्रतीक्षालय 57 वर्ग मीटर एयर कंडीशनिंग बनाया गया है.
दो नए आधुनिक टॉयलेट का निर्माण किया गया है.
जिसमें महिला पुरुष और दिव्यांगजनों के लिए सुविधा रहेगी.
154 नई बेंच स्टेनलेस स्टील और क्रांकिट से बनाई गई है.
दो सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, एक टावर ब्लॉक 2 जीपीएस आधारित डिजिटल घड़ी, 13 आधुनिक सीसीटीवी कैमरे 1000 वर्ग मीटर में पेंटिंग सौर ऊर्जा से संचालित लाइट स्टेशन की दीवारों पर स्थानीय परंपराओं और जनजीवन को दर्शाती चित्रकला जैसी तमाम सुविधाएं मुहैया कराई गई है.
भानुप्रतापपुर स्टेशन की सुविधाएं
7.65 करोड रुपए की लागत से भानुप्रतापपुर स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है.
184 वर्ग मीटर में नया स्टेशन भवन बुकिंग कार्यालय बनाए गए हैं.
5160 वर्ग मीटर में डेकोरेटेड सर्कुलेटिंग एरिया, पक्की सड़क और हरियाली का भी ख्याल रखा गया है.
पांच नए प्लेटफार्म शेड 900 वर्ग मीटर में यात्रियों को छाया देने के लिए बनाया गया है.
6425 वर्ग मीटर में प्लेटफार्म के जमीन को ग्रेनाइट और पेवर ब्लॉक लगाकर विकसित किया गया है.
39 वर्ग मीटर में नया यात्री प्रतीक्षालय एयर कंडीशनिंग बनाने के साथ ही वॉशरूम भी नए बनाए गए हैं.
376 वर्ग मीटर में साइनेज स्टेशन नाम दिशा और सेवा संबंधी जानकारी के लिए बनाए गए हैं.
आधुनिक शौचालय बनाए गए हैं जो महिला पुरुष और विकलांग के काम आएंगे.