Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में बड़ा एनकाउंटर, जवानों ने मार गिराए 26 नक्सली, एक जवान घायल

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. ताजा जानकारी के अनुसार नक्सलियों के सुरक्षित गढ़ अबूझमाड़ के जंगल में सुरक्षाबल के जवानों ने 26 नक्सलियों को मार गिराया है. सभी के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं. दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर जिले के बॉर्डर पर मुठभेड़ चल रही है. मारे गए नक्सलियों में बड़े कैडर के माओवादियों के शामिल होने की चर्चा है.
नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि नक्सलियों के माड़ डिवीजन के बड़े कैडर के जमावड़े की सूचना मिली थी. डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव का अबूझमाड़ में ऑपरेशन सुबह से जारी है. दोनों तरफ से रुक-रूककर फायरिंग हो रही है. कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर आई है. अभी ऑपरेशन और सर्चिंग जारी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक डीआरजी जवानों की नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई जारी है. अबुझमाड़ में जवानों द्वारा नक्सलियों के बड़े कैडर के लीडर को घेर लिया गया है. नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव जिले की संयुक्त टीम ऑपरेशन में शामिल है. मुठभेड़ में 20 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. सर्चिंग ऑपरेशन जारी है. रायपुर और बस्तर के पुलिस अफसर पूरे मामले पर नजर बनाए गए हैं. बता दें कि मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने की डेडलाइन तय किया गया है. लाल आतंक पर लगाम कसने फोर्स का मूवमेंट लगातार जारी है.
रायपुर और बस्तर के अफसर ले रहे जानकारी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक डीआरजी जवानों ने नक्सलियों के बड़े कैडर को घेर लिया है. अबुझमाड़ और ओरछा के जंगलों में नक्सलियों के जमावड़े के सूचना मिली थी. इसके बाद नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव जिले की संयुक्त टीम द्वारा ऑपरेशन शुरू किया गया है. पिछले दो दिनों से यह सर्चिंग ऑपरेशन चल रहा था. इसी बीच जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. मुठभेड़ में 26 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. अभी सर्चिंग ऑपरेशन जारी है. रायपुर और बस्तर के पुलिस अफसर पूरे मामले पर नजर बनाए गए हैं.
बड़े कैडर के नक्सलियों को घेराः गृहमंत्री
नक्सल ऑपरेशन पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव जिले की सीमावर्ती इलाके में बड़ा ऑपरेशन जारी है. सुरक्षाबलों को मिले इनपुट के आधार पर ऑपरेशन लॉंच किया गया है. अब तक 26 नक्सली मारे गए हैं. वहीं इस ऑपरेशन में रूपेश से भी बडे़ कमांडर फंसे हुए हैं. ऑपरेशन अभी भी जारी है, मरने वाले नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है. गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि मुठभेड़ में एक जवान घायल हुआ है और एक पुलिस सहयोगी भी शहीद हुआ है. नक्सलवाद को खत्म करने में जवानों को बड़ी सफलता मिली है. सर्चिंग ऑपरेशन अभी जारी है.