छत्तीसगढ़

बाबा वेंगा ने कर दी डरावनी भविष्यवाणी! जुलाई में आएगी भयंकर सुनामी, 3 देशों में मचेगी तबाही

जापान की रहस्यमयी मंगा कलाकार और कथित भविष्यवक्ता रियो तात्सुकी को आज लोग जापानी बाबा वेंगा के नाम से जानते हैं. उन्होंने अपनी किताब “The Future I Saw” के माध्यम से वर्षों पहले कुछ ऐसी घटनाओं की भविष्यवाणी की थी, जो बाद में सच साबित हुईं, जैसे-2011 की जापान सुनामी,वैश्विक महामारी की लहर, एशिया में भूकंप और आग की घटनाएं. उनकी इस रहस्यमय प्रतिभा के कारण आज उनकी जुलाई 2025 की भविष्यवाणी ने वैश्विक चिंता को जन्म दिया है.

रियो तात्सुकी की पुस्तक में लिखी गई बातों के मुताबिक जुलाई 2025 में जापान के दक्षिणी सागर में समुद्र उबलने लगेगा और इसके बाद पानी के नीचे एक ज्वालामुखी फटेगा, जिससे भयंकर सुनामी उठेगी. इसकी वजह से जापान के दक्षिणी द्वीप,ताइवान का तटवर्ती क्षेत्र और इंडोनेशिया के कुछ हिस्से प्रभावित होंगे. तात्सुकी का दावा है कि यह 2011 की फुकुशिमा सुनामी से भी अधिक घातक हो सकती है. हजारों लोगों की जान जा सकती है यदि तैयारी नहीं की गई.

भविष्यवाणी की पुस्तक जो चर्चा में है

1999 में प्रकाशित “The Future I Saw” को शुरुआत में केवल एक फंतासी माना गया था, लेकिन 2011 में जापान में जब सुनामी आई और उसकी तारीख किताब में दर्ज भविष्यवाणी से मेल खाई तो इसे प्रत्याशित चेतावनी की तरह देखा जाने लगा. इस किताब की कुछ खास बातें हैं, जो इस प्रकार है.

आपदाओं की तारीख और स्वरूप का वर्णन है.

कई प्राकृतिक और मानव-निर्मित घटनाओं का उल्लेख है.

चेतावनियों को कला के माध्यम से पेश किया गया है न कि वैज्ञानिक रूप से.

डर की वजह से बुकिंग में गिरावट

जुलाई 2025 की इस सुनामी चेतावनी के चलते जापान जाने वाले पर्यटकों में चिंता बढ़ गई है. इस वजह से कई ट्रैवल एजेंसियों की बुकिंग 50 फीसदी तक गिर गई है. ईस्टर हॉलीडे के दौरान भी बुकिंग में गिरावट देखी गई है. पर्यटकों का मानना है कि रियो तात्सुकी की भविष्यवाणियां पहले भी सच साबित हुई हैं, इसलिए इस बार भी सतर्कता ज़रूरी है.

क्या कहते हैं वैज्ञानिक?

हालांकि भविष्यवाणियां वैज्ञानिक प्रमाणों पर आधारित नहीं होतीं, लेकिन भूकंपीय और ज्वालामुखीय गतिविधियों की निगरानी करने वाले वैज्ञानिक संगठनों ने जापान और ताइवान के आसपास के क्षेत्रों में धरती के अंदर हलचल की पुष्टि की है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button