छत्तीसगढ़बस्तर संभाग

कुख्यात माओवादी नेता बसवा राजू मुठभेड़ में ढेर; सिर पर था 1.5 करोड़ का इनाम

छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच बीते 72 घंटों से मुठभेड़ जारी है. अब तक 30 माओवादियों को पुलिस ढेर कर चुकी है. इस भीषण गोलीबारी में जवानों ने एक कुख्यात माओवादी को भी मार गिराया है, जिसके ऊपर 1.5 करोड़ रुपये का इनाम था. इस माओवादी नेता का नाम बसवराजू था, जो 1970 के दशक से देश में चलाए गए माओवादी आंदोलन को सक्रिए बनाए हुए था.

नक्सलियों के चीफ डेढ़ करोड़ का इनामी नम्बाला केशव राव उर्फ बसवा राजू उर्फ गगन्ना को डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों ने मार गिराया है. पुलिस फोर्स ने इसके करीब 30 नक्सलियों को मार गिराया है. जानकारी के मुताबिक एंटी नक्सल ऑपरेशन अभी भी जारी है. आपको बताते चलें कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ को नक्सलियों को अघोषित राजधानी भी कहते हैं.

सुरक्षा बलों ने इसी अबूझमाड़ में नक्सलवाद को गहरी चोट मुठभेड़ के जरिए पहुंचाई है. नक्सल संगठन के शीर्ष नेतृत्व को ढेर कर देना बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है. इस मुठभेड़ में मारे गए 30 नक्सलियों में कई CC (सेंट्रल कमेटी) के मेम्बर्स के भी मारे जाने की खबर है. इस मुठभेड़ में 1 जवान घायल हुआ है, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है. पुलिस बल का 1 सहयोगी भी इस मुठभेड़ में शहीद हुआ है.

जिस तरह अलक़ायदा का चीफ ओसामा बिन लादेन था, अमेरिका ने उसे पाकिस्तान के एटबाबाद शहर में रात में एक बड़ा गुप्त आपरेशन चलाकर मारा था. श्रीलंका एलटीटीई यानि लिट्टे, जिस संगठन ने दशकों तक श्रीलंका में सेना के खिलाफ विद्रोह किया, उस संगठन का चीफ था प्रभाकरण. उसे वहां की सेना ने एक विशेष अभियान चलाकर मारा था. ठीक इसी तरह भारत देश में नक्सलियों का चीफ बसवराजू था. बशव राजू पर ही देशभर में नक्सल संगठन के संचालन की जिम्मेदारी थी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button