धर्म एवं साहित्यट्रेंडिंग
कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 750 तीर्थ यात्रियों का चयन

विदेश मंत्रालय ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए कंप्यूटर ड्रॉ के जरिए 750 तीर्थ यात्रियों का चयन किया है. इस बार 5,561 लोगों ने यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था.
विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह की मौजूदगी में विदेश मंत्रालय ने बुधवार को ड्रॉ निकाला. कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए इस बार उत्तराखंड के रास्ते से 50-50 यात्रियों के पांच जत्थे और सिक्किम के रास्ते 50-50 यात्रियों के 10 जत्थे भेजे जाने हैं. यात्रा जून-अगस्त के बीच में संपन्न होगी. मंत्रालय द्वारा इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि चुने गए यात्रियों को एसएमएस और ई-मेल के जरिये इसकी जानकारी भेजी जा रही है. इसके अलावा यात्री कैलाश मानसरोवर यात्रा की वेबसाइट (https://kmy.gov.in) पर भी देख सकते हैं. एक हेल्पलाइन नंबर 011-23088133 भी जारी किया गया है.