
अभिनेता अक्षय कुमार ने सह-कलाकार परेश रावल को 25 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा है. यह नोटिस ‘हेरा फेरी 3’ फिल्म से परेश रावल के अचानक हटने को लेकर जारी किया गया है.
सूत्रों के अनुसार, हेरा फेरी 3 की शूटिंग अप्रैल में शुरू हो चुकी थी. फिल्म में अक्षय कुमार (राजू), परेश रावल (बाबू भैया) और सुनील शेट्टी (श्याम) मुख्य भूमिकाओं में हैं और इसका निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं.
फिल्म से अलग होने की पुष्टि की : हाल ही में परेश रावल ने फिल्म से अलग होने की पुष्टि की, लेकिन उन्होंने इसके पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि उनका फिल्म में काम करने का मन नहीं है. उन्होंने यह भी साफ किया कि उनके इस फैसले के पीछे न तो कोई मतभेद है और न ही पैसे को लेकर कोई समस्या. जब परेश रावल से कानूनी नोटिस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने प्रतिक्रिया दी, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. सूत्रों का यह भी कहना है कि इस फिल्म के लिए परेश रावल को उनकी सामान्य फीस से तीन गुना अधिक भुगतान किया जा रहा था.
इस मामले में अभिनेता सुनी शेट्ठी ने कहा कि यह फिल्म मेरे और अक्षय के बिना बन सकती है लेकिन ‘बाबू भैया’ के बिना संभव ही नहीं है. मैं चाहता हूं कि अक्षय और परेश के बीच मनमुटाव न हो. फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन ने कहा कि मुझे नहीं पता ये सब क्यों हुआ. मैंने फिल्म में ज्यादा पैसे नहीं लगाए हैं, लेकिन अक्षय ने लगाए हैं. शायद इसी कारण उन्होंने कानूनी कदम उठाया.
पहले भी ले चुके ऐसे फैसले
● 2023 : ओएमजी 2 का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था. कहा था कि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई.
● 2009 : ‘बिल्लू’ फिल्म से भी हाथ पीछे खींच लिया था. यह फिल्म भी प्रियदर्शन द्वारा ही निर्देशित थी.
अक्षय ने लगाया आरोप
अक्षय का आरोप है कि परेश ने कानूनी अनुबंध पर हस्ताक्षर करने और शूटिंग शुरू होने के बावजूद फिल्म को बीच में छोड़ दिया, जो कि गैर-पेशेवर रवैया है.
क्या बोले थे परेश रावल
मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 से अलग होने का मेरा निर्णय किसी भी मतभेद के कारण नहीं था. मैं प्रियदर्शन के प्रति प्रेम, सम्मान और विश्वास रखता हूं. -परेश रावल