काम नहीं आई ट्रंप की धमकी, चीन का बज गया बाजा, भारत से 76% उछल गया आईफोन का एक्सपोर्ट

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐपल से कहा है कि वह भारत में अमेरिकी बाजार के लिए आईफोन बनाना बंद करे। लेकिन उनकी चेतावनी के बावजूद भारत से आईफोन का एक्सपोर्ट तेजी से बढ़ रहा है। ईटी की एक रिपोर्ट में रिसर्च कंपनी Omdia के हवाले से कहा गया है कि Apple के वेंडर्स ने अप्रैल में भारत से 29 लाख आईफोन अमेरिका भेजे। यह संख्या पिछले साल के मुकाबले 76% ज्यादा है। ट्रंप चाहते हैं कि Apple अपने फोन अमेरिका में ही बनाए। लेकिन ऐपल ने भारत से फोन भेजना जारी रखा। कंपनी चीन पर अपनी निर्भरता कम करना चाहती है। इसलिए वह अपना प्रोडक्शन चीन से बाहर ले जा रही है।

Omdia के मुताबिक अप्रैल में चीन से अमेरिका को आईफोन का एक्सपोर्ट 76% गिर गया। पिछले साल अप्रैल में चीन ने 37 लाख आईफोन भेजे थे, लेकिन इस साल सिर्फ 9 लाख ही भेजे। Counterpoint Research का कहना है कि अप्रैल में भारत से अमेरिका को आईफोन का एक्सपोर्ट लगभग 29 से 30 लाख रहा। हालांकि अप्रैल के आंकड़े मार्च से कम हैं। मार्च में ऐपल ने ज्यादा फोन भेजे थे क्योंकि अमेरिका ने उन देशों पर भारी टैक्स लगा दिया था जिनसे उसका ट्रेड डेफिसिट था। चीन पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा था।