
रणहौला इलाके में प्रॉपर्टी के विवाद में मां की हत्या कर फरार चल रही बेटी को नजफगढ़ इलाके से क्राइम ब्रांच की एसजीएस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने दूसरी बहन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन 46 साल की आरोपी बेटी फरार चल रही थी. उसे कोर्ट ने भी भगोड़ा घोषित कर रखा था. वह पिछले डेढ साल से ठिकाने और मोबाइल नंबर बदलकर पुलिस को चकमा दे रही थी. उसके खिलाफ कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी कर रखा था.
डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि आरोपी की मां 30 दिसंबर 2023 की सुबह हर दिन की तरह लगभग साढे पांच बजे अपने प्लॉट पर गाय को चारा देने पहुंची. उनकी बहू भीनदूध लेने के लिए वहां पहुंची. प्लॉट में दो कमरे थे. जब आरोपी की भाभी कमरे में गई तो लाइट नहीं जल रही थी. झाडू ढूंढते हुए उनका हाथ एक भारी सामान से टकराया. पास से महसूस करने पर उन्हें अहसास हुआ कि यह उनकी सास का चेहरा है. डर के मारे वह भागकर घर पहुंचीं और अपने पति के साथ वापस आई. बेटे ने मोबाइल की टॉर्च जलाई तो देखा कि उनकी मां मरी पड़ी है. उनका गला काटा गया था. पुलिस को सूचना दी गई. जांच में यह सामने आया कि हत्या की वजह पारिवारिक संपत्ति विवाद था.
600 गज की प्रॉपर्टी के लिए की हत्या
पूछताछ में आरोपी बेटी ने बताया कि वह अपने पति से अलग रह रही थी और आर्थिक सकट से गुजर रही थी. उसके भाई ने संपत्ति में उसका हिस्सा देने से इनकार कर दिया था और मां भी भाई का पक्ष ले रही थी. इसी विवाद के चलते उसने अपनी दूसरी बहन के साथ मिलकर मा को मारने की योजना बनाई और ओला कैब बुक कर 30 दिसबर की सुबह मा के घर पहुंची और दोनों चारा वाले कमरे में छिप गई. जैसे ही उनकी मा वहा पहुंची तो दोनों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी.