रायपुर: फिनाइल पिलाकर दूसरी बीवी की हत्या, पति हिरासत में

पुरानीबस्ती पुलिस ने बीएसयूपी आवास निवासी 45 वर्षीय महिला गीता यादव की मौत के मामले में मृतका के दूसरे पति रमेश गुप्ता 53 वर्ष को हिरासत में लिया है। CRIME महिला की लाश बंद कमरे में 13 फरवरी को सड़ी गली अवस्था में मिली थी। पोस्टमार्टम से पता चला कि उसके पेट में शराब के साथ फिनाइल भी होने का पता चला।
पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी पति रमेश गुप्ता से पूछताछ की, तो उसने चरित्र पर संदेह करते हुए गला घोंट कर मार डालने और इससे पहले शराब में फिनाइल पिलाने का खुलासा किया है। टीआई पुरानी बस्ती के मुताबिक गीता यादव ने पति की मौत के बाद आरोपी रमेश गुप्ता के साथ पत्नी के रूप में रहती थी। महिला द्वारा खरीदे गए ई रिक्शा को आरोपी चलाता था। बीएसयूपी आवास दोनों ने डोमन साहू से किराए पर लिया था। मृतका के तीन छोटे बच्चे हैं, जो हॉस्टल में रहकर पढ़ते हैं। तीन-चार दिनों तक जब गीता ने अपने बच्चों का फोन नहीं उठाया, तो एक बच्चा बीएसयूपी आवास देखने पहुंचा। तब फ्लैट में शव सड़ी गली अवस्था में पाया गया। पति घर से गायब था। पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी पति रमेश गुप्ता ने गीता यादव पर शक करते हुए उसे शराब के साथ फिनाइल मिलाकर पिला दिया। बेहोशी की हालत में होने पर उसने गला घोंट दिया। हालांकि शव सड़ जाने के बाद गले में निशान स्पष्ट नहीं मिले। बिसरा जांच में हत्या का खुलासा हुआ।