
Brij Mohan Agrawal: छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता और रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल को केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें भारतीय खाद्य निगम यानी एफसीआई (Food Corporation of India) की छत्तीसगढ़ परामर्शदात्री समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति उपभोक्ता मामले मंत्रालय (Ministry of Consumer Affairs) के अधीन हुई है.
बृजमोहन अग्रवाल ने इस नई जिम्मेदारी के लिए भारत सरकार, मंत्रालय और भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह पद उनके लिए गर्व और उत्तरदायित्व दोनों का प्रतीक है.
किसानों और उपभोक्ताओं के लिए काम करने का मिला अवसर
अग्रवाल ने कहा कि एफसीआई जैसी संस्था का परामर्शदात्री निकाय सिर्फ एक समिति नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है, जो खाद्यान्न की खरीद, भंडारण और वितरण प्रणाली से जुड़ी होती है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़ के किसानों और खाद्य वितरण व्यवस्था को और अधिक सशक्त एवं पारदर्शी (Transparent) बनाने की दिशा में हरसंभव प्रयास किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्नदाताओं को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने और उपभोक्ताओं को गुणवत्तायुक्त खाद्यान्न समय पर उपलब्ध कराने में एफसीआई की बड़ी भूमिका होती है. मैं इस संस्था के माध्यम से जनता की सेवा को और भी प्रभावशाली बनाने का प्रयास करूंगा.
छत्तीसगढ़ में खाद्यान्न वितरण की पारदर्शिता पर रहेगा फोकस
एफसीआई छत्तीसगढ़ परामर्शदात्री समिति का अध्यक्ष बनने के बाद अग्रवाल ने संकेत दिए कि अब राज्य में खाद्यान्न वितरण प्रणाली को और पारदर्शी बनाने के लिए नीतिगत सुधारों पर भी काम होगा. उन्होंने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग तक सस्ते और गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ पहुंचाने की दिशा में वे ठोस योजनाएं बनाएंगे.
भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी
इस नियुक्ति के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बृजमोहन अग्रवाल को बधाई देते हुए इसे छत्तीसगढ़ के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया.