Chhattisgarh ACB Raid Breaking: ACB ने बड़े शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार, 2000 करोड़ के शराब घोटाले में कई ठिकानों पर छापेमारी

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ रुपये के शराब घोटाले की जांच कर रही एसीबी को एक और बड़ी सफलता मिली है। घोटाले के आरोपी और एसीबी के राडार में रहे शराब कारोबारी विजय भाटिया को एसीबी ने दिल्ली स्थिति उनके ठिकाने से अरेस्ट कर लिया है। एसीबी कारोबारी को दिल्ली से अरेस्ट कर छत्तीसगढ़ लेकर आ रही है। जानकारी के अनुसार एसीबी के अफसर आरोपी शराब कारोबारी को फ्लाइट से लेकर रायपुर आ रहे हैं। रायपुर लाने के बाद एसीबी कारोबारी से पूछताछ करेगी,इसके अलावा कानूनी कार्रवाई सहित अन्य औपचारिकताओं को पूरा करेगी।
शराब घोटाले की जांच में नया मोड़ आ गया है। लंबे समय से फरारी काट कर रहे और एसीबी की वांटेड सूची में शामिल शराब कारोबारी विजय भाटिया को दिल्ली स्थिति उनके ठिकाने से एसीबी ने अरेस्ट कर लिया है। शराब व्यवासायी को गिरफ्तार कर एसीबी के अफसर रायपुर लेकर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर लाने के बाद एसीबी कारोबारी से पूछताछ के लिए स्पेशल कोर्ट में व्यवसायी भाटियो को पेश करेगी व ज्यूडिशियल रिमांड लेकर घोटाले के संबंध में पूछताछ शुरू करेगी। शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके कई ठिकानरों पर एक साथ छापेमारी भी की जा रही है। एसीबी की अलग-अलग टीम रविवार सुबह से ही ठिकानों पर दबिश देकर दस्तावेजों की पड़ताल में जुट गई है।
आधा दर्जन से ज्यादा कारोबारी एसीबी के राडार पर
2000 करोड़ के शराब घोटाले में एसीबी के राडार पर छत्तीसगढ़ के आधा दर्जन से ज्यादा शराब कारोबारी हैं। ये ऐसे कारोबारी हैं जो घोटाले के दौरान शराब व्यवसाय से सीधेतौर पर जुड़े हुए थे। नकली होलोग्राम के जरिए शराब की अफरा-तफरी में इनकी संलिप्तता बताई जा रही है।