
हाउसफुल फिल्म का 5वां पार्ट यानी कि हाउसफुल 5 आ गया है। इस फिल्म को लेकर काफी समय से बज है और एक बार फिर अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के साथ सबको हंसाने आए हैं। इस बार फिल्म में वैसे इन तीनों के अलावा और भी कई स्टार्स हैं। ट्रेलर को तो अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और अब क्योंकि फिल्म रिलीज हो गई है तो सबको जानना है कि आखिर फिल्म कैसी है तो बताते हैं आपको फिल्म का रिव्यू।
रिव्यू
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म में आपको लॉजिक की एक्सपेक्टेशन नहीं रखनी है और बस इस रोलरकोस्टर राइड को एंजॉय करें। यहां आपको खूब पागलपन देखने को मिलने वाला है। फिल्म के डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने फ्रेश एनर्जी से दर्शकों के दिल में जगह बनाने की कोशिश की है। फिल्म की राइटिंग अच्छी थी जिसमें वन लाइनर्स, मजेदार ट्विस्ट और कुछ अच्छे चुटकले। फिल्म पागलपन और मसाला के बीच सही बैलेंस बनाता है।
हालांकि जहां फिल्म थोड़ा चूंकती है वो ये कि कुछ जोक थोड़े पुराने लगते हैं या ऐसा लगता है जैसे जबरदस्ती डाले गए हैं। कुछ सपोर्टिंग एक्टर्स का कम इस्तेमाल हुआ है। पोस्ट इंटरवल स्क्रीनप्ले थोड़ा और अच्छा हो सकता था।
फिल्म का म्यूजिक और इसे मजेदार करता है। फिल्म के 2 गाने लाल परी और दिल ए नैदान काफी अच्छा है जो आपको झूमने पर मजबूर कर देगा और विजुअली भी गाना अच्छा है।
परफॉर्मेंस
अक्षय कुमार की बेस्ट परफॉर्मेंस है जिन्होंने शानदार परफॉर्मेंस दी है। वह अपने बेस्ट फॉर्म में दिखे हैं। रितेश देशमुख की कॉमिक टाइमिंग भी अच्छी है। अभिषेक बच्चन की परफॉर्मेंस आपको सरप्राइज कर देगी। फिल्म की जो लीडिंग एक्ट्रेसेस हैं वह कुछ ज्यादा करते नहीं दिखी हैं, हां लेकिन इस पागलपन में सपोर्ट करती हैं।
स्टार कास्ट : अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, रणजीत, सौंदर्य शर्मा, डीनो मोरिया।
नाना पाटेकर, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, फरदीन खान, जॉनी लीवर और चंकी पांडे ने भी अच्छा काम किया है। वहीं रणजीत को बड़े पर्दे पर देखकर आपको मजा आएगा।
इन शॉर्ट में हाउसफुल 5 एक फुल मसाला, फन और फैमिली फ्रेंडली फिल्म है।