Khatu Shyam Ji Mela: निर्जला एकादशी पर खाटूश्याम जी मंदिर में मेला शुरू, VIP दर्शन रहेंगे बंद

साल की सबसे बड़ी एकादशी, निर्जला एकादशी के दिन सीकर में स्थित विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर में दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। निर्जला एकादशी के कारण मेले की महत्त्वा और भी ज्यादा बढ़ गई है। खाटूश्याम के मंदिर में देश ही नहीं विदेश से भी उनके भक्तों की भीड़ दर्शन करने के लिए उमड़ रही है। इस मेले की शुभ आरंभ सुबह खाटूश्याम जी की मंगल आरती से हुआ और इसके बाद खाटूश्याम बाबा का बहुत ही सुंदर श्रृंगार किया गया। निर्जला एकादशी के विशेष अवसर पर खाटूश्याम जी मंदिर की सजावट फूलों और रंगीन लाइटों से की गई है। मंदिर कमेटी की ओर से मेले के लिए फाल्गुन लक्खी मेले के समान व्यवस्थाएं की गई है क्योंकि मंदिर परिसर की सभी 14 दर्शन लाइनें भक्तों से भरी हुई हैं।
दिन में बंद नहीं होगा मंदिर
खाटूश्याम जी मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। इसलिए बाबा के लिए भक्तों का प्रेम और श्रद्धा को ध्यान में रखकर, मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा। आमतौर पर खाटूश्याम जी मंदिर के पट दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रखे जाते हैं। लेकिन निर्जला एकादशी और दूसरी दिवसीय मेले के कारण मंदिर को दिन में बंद नहीं किया जाएगा, ताकि देश-विदेश से आए भक्त उनके दर्शन कर सकें। आज संध्या आरती के समय बाबा खाटूश्याम जी का मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा और बाबा को उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाया जाएगा।
रींगस से खाटू तक ‘नो व्हीकल जोन’
खाटूश्याम बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की भारी को ध्यान में रखते हुए रींगस से वाया लाखनी, लांपुवा व चौमू पुरोहितान होते हुए जाने वाले मार्ग को ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित कर दिया गया है। इस मार्ग को 5 जून 2025 रात 12 बजे से लेकर 7 जून 2025 दोपहर 12 बजे तक ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित किया गया है।
VIP दर्शन रहेंगे बंद
निर्जला एकादशी के दिन और दो दिन के मेले को देखते हुए वीआईपी दर्शन व्यवस्था को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया। दो दिवसीय मेले के दौरान वीआईपी दर्शन बंद रहेगा। गर्मी का ध्यान रखते हुए मेले में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। भक्तों के सुविधा के लिए दर्शन मार्ग पर पानी, पानी का छिड़काव, कार्पेट एवं छाया की उचित व्यवस्था की गई है। मेले में भक्तों की भारी भीड़ की सुरक्षा के लिए पुलिस, होमगार्ड और सिक्योरिटी गार्ड सहित कुल 1500 कर्मियों को तैनात किया गया है।