छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा (Korba) से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक डॉक्टर का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें नशे की धुत्त में डॉक्टर (Doctor) महिला मरीज को पिट रहा है. मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा के जिला मेडिकल कॉलेज का है. महिला तबियत खराब होने पर हॉस्पिटल में इलाज के लिए आई थी. इस दौरान कैजुअल्टी ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर महिला को स्ट्रेचर पर लिटा कर थप्पड़ मारने लगा. डॉक्टर ने इलाज के दौरान शराब पिया हुआ था. घटना का वीडियो (Video) सामने आने होने के बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आई और आरोपी डॉक्टर को नोटिस जारी किया.
Viral Video में मरीज स्ट्रेचर पर पड़ा है. वहां दो लोग हैं. एक कथित डॉक्टर बताया जा रहा है. दूसरा तीमारदार. डॉक्टर मरीज को एक के बाद कई थप्पड़ रसीद करता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस पर कमेंट कर रहें हैं.