सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, एक्टर बोमन ईरानी, डैनी डेन्जोंगपा, परिणीति चोपड़ा (Pariniti) और नीना गुप्ता फिल्म ‘ऊंचाई’ की रिलीज से पहले हाल में ही इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस मौके पर सलमान खान, भाग्यश्री, कंगना रनौत (Kangna) और जया बच्चन जैसे कई दिग्गज कलाकारों ने शिरकत की. इस दौरान महिमा चौधरी भी नजर आईं और उनके साथ बेटी अर्याना भी मौजूद थीं. सोशल मीडिया पर महिमा (Mahima)और अर्याना (Aryana) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स अर्याना के क्यूट लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं. वहीं अर्याना के फिल्मों में डेब्यू की भी चर्चा हो रही है.
इन दिनों स्टार किड्स काफी चर्चा में रहते हैं, श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर से लेकर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान तक. ये स्टार किड्स फिल्मों में नजर आए हों या न आए हों इन पर मीडिया के कैमरों की नजरें हमेशा रहती हैं. एक और स्टार किड की झलक पहली बार सामने आई है. महिमा चौधरी की बेटी अर्याना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उनका क्यूट लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिमा चौधरी बेटी अर्याना को देख बेहद खुश होती हैं और स्टेज पर भी उनके बाल ठीक करने लगती हैं. महिमा, बेटी के कपड़े भी संवारती दिखती हैं. व्हाइट कलर की टी शर्ट के साथ सेम कलर की शर्ट और शॉर्ट्स में अर्याना बेहद क्यूट नजर आती हैं. वहीं महिमा चौधरी रेड कलर की ड्रेस में काफी खूबसूरत दिखती हैं. बता दें कि हाल ही में महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर से उभरी हैं और अब फिर से फिल्मों में वापसी भी कर रही हैं.