
बी टाउन के ग्लैमरस कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के घर लक्ष्मी आई है. इस खूबसूरत कपल ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. जानकारी के मुताबिक, बिपाशा ने शनिवार सुबह बेटी को जन्म दिया है. बता दें कि शादी के पूरे छह साल बाद करण और बिपाशा पेरेंट्स बने हैं.

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने अब तक सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट तो शेयर नहीं किया. लेकिन कपल की टीम की तरफ से यह जानकारी फैंस को दी गई है और बताया गया है कि बिपाशा और करण के घर नन्ही परी आई है, जिसके बाद से ही बिपाशा और करण को बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर फैंस कपल को बधाई दे रहे हैं. हालांकि, अब हर कोई बिपाशा की नन्ही परी की एक झलक पाने का इंतजार कर रहा है.