अंतराष्ट्रीय
इस्तांबुल के इस्तिकलाल एवेन्यू पर हुआ विस्फोट, 11 घायल, तबाही का दिखा मंजर
इस्तांबुल। तुर्की मीडिया ने रविवार को बताया कि इस्तांबुल के लोकप्रिय इस्तिकलाल एवेन्यू पर एक विस्फोट में 11 लोग घायल हो गए। फुटेज में घटनास्थल पर एंबुलेंस, दमकल की गाड़ियां और पुलिस दिखाई दे रही है। मिली खबरों के अनुसार दुकानें बंद कर दी गईं और रास्तों को भी बंद कर दिया गया है।
धमाके के बाद घटनास्थल पर एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। पुलिस ने भी राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। विस्फोट की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है। ब्लास्ट के बाद इलाका खाली करा लिया गया है। हालांकि, विस्फोट कम तीव्रता का बताया गया है। इससे पहले भी 2015 और 2017 में धमाके हुए थे। इसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट और कुछ कुर्द समूहों ने ली थी।