
फल न सिर्फ सेहत के लिए बल्कि त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं. इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व त्वचा की कई समस्याओं से राहत दिलाते हैं. अनार के नियमित सेवन से एनीमिया की समस्या दूर हो जाती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनार की तरह इसका छिलका भी काफी फायदेमंद होता है. अनार के छिलके से बना फेस पैक आपकी त्वचा में निखार लाएगा. तो आइए हम आपको बताते हैं कि आप इसे अपने चेहरे पर कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
रूखी और बेजान त्वचा के लिए पैक
अगर आपकी त्वचा रूखी और बेजान है तो अनार के छिलके से बने फेस पैक से आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं. अनार के छिलके और बेसन से बना फेस पैक आप त्वचा पर लगा सकते हैं.

सामग्री
बेसन – 1 बड़ा चम्मच
अनार का छिलका – 2 कप
दूध क्रीम – 2 बड़े चम्मच
कैसे इस्तेमाल करे?
सबसे पहले अनार के छिलके को पीस लें.
इसके बाद इसमें बेसन और मलाई मिलाएं.
, दोनों चीजों को अच्छी तरह मिला लें.
इसके बाद पेस्ट को चेहरे पर करीब 20 मिनट तक लगाएं.
निर्दिष्ट समय के बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें.
बेजान त्वचा के लिए फेस पैक
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप अनार के छिलके से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस फेस पैक को त्वचा पर लगाने से आपको कई समस्याओं से राहत मिल सकती है.
सामग्री
अनार की छाल का पाउडर – 2 बड़े चम्मच
गुलाब जल – 2 बड़े चम्मच
नींबू का रस – 1 बड़ा चम्मच
कैसे इस्तेमाल करे?
सबसे पहले एक बर्तन में अनार के छिलके का पाउडर डाल दें.
इसके बाद इसमें नींबू का रस और गुलाब जल मिलाएं.
, दोनों चीजों को अच्छी तरह मिला लें.
इसके बाद तैयार पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं.
जैसे ही पेस्ट सूख जाए, त्वचा को सादे पानी से धो लें.
बालों का झड़ना कम हो जाएगा
अगर आप बालों के झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो अनार के छिलके से बने चूर्ण से आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं. इस चूर्ण को तेल में मिलाकर सिर पर लगाएं. इससे बालों के झड़ने में डैंड्रफ जैसी समस्या से राहत मिलेगी. शैंपू करने से दो घंटे पहले तेल से सिर की मालिश करें. तय समय के बाद बालों को सादे पानी से धो लें.

झुर्रियों से बचाएगा फेस पैक
चेहरे की झुर्रियों को दूर करने के लिए आप अनार के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस छिलके में पाया जाने वाला कोलेजन त्वचा को किसी भी तरह के नुकसान से बचाता है. इससे बने फेस पैक से आपके चेहरे पर जल्दी झुर्रियां नहीं आएंगी.
सामग्री
दूध – 2 बड़े चम्मच
गुलाब जल – 1 बड़ा चम्मच
अनार का छिलका – 1 बड़ा चम्मच
कैसे इस्तेमाल करे?
सबसे पहले अनार को पीस कर पाउडर बना लें.
, पाउडर में दूध और गुलाब जल मिलाएं.
, सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें.
, पेस्ट को चेहरे पर 5-10 मिनट के लिए लगाएं.
निर्धारित समय के बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें.