राजस्व वसूली के लिए नगर निगम ने जारी किया का विशेष अभियान, अब जोन 7 में छुट्टी के दिन भी जमा होगा संपत्ति कर

रायपुर। नगर पालिक निगम ने वित्तीय वर्ष के खत्म होने से पहले ही राजस्व वसूली के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया है। इसकी शुरूआत अब जोन-7 से की जा रही है। इसके तहत महापौर एजाज ढेबर, आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, राजस्व विभाग अध्यक्ष अंजनी राधेश्याम विभार के निर्देशानुसार करदाता नागरिकों की सुविधा की दृष्टि से सम्पति कर एवं अन्य निगम कर छुट्टियों के दिन भी जमा करने की सुविधा दी जाएगी। इसके तहत जोन-7 के अंतर्गत विशेष शिविर लगाए जाएंगे।
जोन आयुक्त विनोद पाण्डेय ने बताया कि जोन के सभी 7 वार्डों में नियत स्थलों पर सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक शनिवार, रविवार सहित सभी अवकाश दिवसों में वसूली की दृष्टि से शिविर लगाए जाएंगे। इसके तहत पं. ईश्वरी चरण शुक्ल वार्ड नम्बर 22 के कंचनगंगा फेस – 2 कार्यालय, शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड नम्बर 23 के शान्ति विहार कालोनी कोटा, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड नम्बर 24 के जग्गू टेलर रामनगर, संत रामदास वार्ड नम्बर 25 के पार्षद कार्यालय रामनगर, तात्यापारा वार्ड नम्बर 37 के सामुदायिक भवन हांडीपारा बम्लेश्वरी मन्दिर रामसागरपारा, शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड नम्बर 38 के पार्षद कार्यालय रामकुण्ड एवं स्वामी आत्मानंद वार्ड नम्बर 39 के चिंताहरण हनुमान मन्दिर चौबे कालोनी में प्रत्येक माह शनिवार एवं रविवार सहित सभी अवकाश दिवसों में नगर निगम जोन 7 राजस्व विभाग द्वारा अवकाश कालीन राजस्व वसूली शिविर लगाए जाएंगे। बचे हुए राजस्व की वसूली के लिए नगर पालिक निगम बड़े स्तर पर तैयारी कर रहा है। इसके लिए नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर सूची तैयार की जा रही है।