खेलअंतराष्ट्रीयराष्ट्रीय

IPL 2023 Retention: आईपीएल मिनी ऑक्शन के पहले किस टीम ने किसे किया रिटेन और रिलीज

इंडियन प्रीमयर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसके लिए फ्रेंचाइजियों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची देने का आज आखिरी तारीख है.

शाम पांच बजे ये डेडलाइन खत्म हो रही है. इसके बाद साफ तौर पर पता चल जाएगा कि किस टीम ने किस खिलाड़ी को रिटेन किया है और किस खिलाड़ी से अपना दामन छुड़ा लिया है. सभी 10 फ्रेंचाइजियां ये लिस्ट आज सौंप देंगी.

इसके बाद आईपीएल-2023 की नीलामी का इंतजार होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 23 दिसंबर को कोच्चि में ये नीलामी आयोजित की जाएगी. हर फ्रेंचाइजी को इस पार पांच करोड़ रुपये ज्यादा खर्च करने की इजाजत दी गई है यानी इस बार हर टीम के बटुए में 95 करोड़ रुपये होंगे. रिटेनशन से पहले कई मीडिया रिपोर्टस में बताया गया है कि कौनसी फ्रेंचाइजी किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी और किन्हें छोड़ेगी, हम आपको उन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं.

चेन्नई सपुर किंग्स

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चाहते हैं कि रवींद्र जडेजा टीम के साथ रहें लेकिन फ्रेंचाइजी इस पर पूरी तरह सहमत नहीं थी फिर भी उसने अपने कप्तान की बात मान ली है.

रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी (संभावित)- एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, मोईन अली, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉन्वे, मुकेश चौधरी, ड्वेन प्रीटोरियस और दीपक चाहर

रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ी (संभावित)- क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, नारायाण जगदीशन, मिचेल सैंटनर.

मुंबई इंडियंस

पिछले साल मुंबई का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था और ये टीम अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर रही थी. ऐसी खबरें हैं कि इस टीम ने अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक कायरन पोलार्ड को रिलीज कर दिया है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ को ट्रेड किया है.

रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी (संभावित)- रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, डेनियल सैम्स, टिम डेविड, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, ट्रिस्टन स्टब्स, तिलक वर्मा

रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ी (संभावित) – फाबियान एलन, कायरन पोलार्ड, टिमल मिल्स, मयंक मार्कंडे, ऋतिक शौकिन.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

बैंगलोर ने अभी तक एक भी बार आईपीएल नहीं जीता है. पिछले साल इस टीम ने विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद फाफ डु प्लेसी को कप्तान बनाया था, टीम प्लेऑफ में पहुंची थी लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी थी. खबरें हैं कि अगले सीजन से पहले टीम ने डेविड विली, कर्ण शर्मा को रिलीज करने का फैसला किया है.

रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी (संभावित)- विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसी, वानिंडु हसारंगा, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार

रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ी (संभावित)- सिद्धार्थ कौल, कर्ण शर्मा, डेविड विली, आकाश दीप

गुजरात टाइटंस

इस टीम ने पिछले साल ही अपना आईपीएल डेब्यू किया था और हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खिताब जीतने में सफल रही थी. इस टीम ने लॉकी फर्ग्यूसन और रहमानुल्लाह गुरबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स को सौंप दिया है. खबरें है कि ये टीम विजय शंकर और वरुण एरॉन को भी रिलीज कर सकती है.

रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी (संभावित)- हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, शुभमन गिल, अभिनव मनोहर, ऋद्धिमान साहा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, राहुल तेवतिया.

रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ी (संभावित)- मैथ्यू वेड, विजय शंकर, गुरकीरत मान सिंह, जयंत यादव, प्रदीप सांगवान, नूर अहमद, साई किशोर, वरुण एरॉन

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स का पिछला आईपीएल अच्छा नहीं रहा था. अगले सीजन की शुरुआत से पहले इस टीम ने शार्दुल ठाकुर को कोलकाता को सौंप दिया है. उनके अलावा टीम केएस भरत और टिम सेफर्ट को भी रिलीज कर सकती है.

रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी (संभावित)- ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, रोवमैन पावेल, अक्षर पटेल,मिचेल मार्श, सरफराज खान, एनरिक नॉर्खिया, कुलदीप यादव

रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ी (संभावित)- शार्दुल ठाकुर, टिम सेफर्ट, केएस भरत, मनदीप सिंह, अश्विन हेबर

कोलकाता नाइट राइडर्स

इस टीम ने फर्ग्यूसन के रूप में अपना पुराना साथी वापस पा लिया है. जहां तक रिटेन करने वाले खिलाड़ियों की बात है तो खबरों के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलकर अपना करियर चमकाने वाले वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर सुनील नरेन इस टीम के साथ बने रहेंगे. अजिंक्य रहाणे और एरॉन फिंच को टीम से बाहर किया जा सकता है.

रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी (संभावित)- श्रेयस अय्यर, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, पैट कमिंस, नीतीश राणा, शेल्डन जैक्सन, रिंकू सिंह, उमेश यादव

रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ी (संभावित)- शिवम मावी, मोहम्मद नबी, चामिका करुणारत्ने, रमेश कुमार, एरॉन फिंच, अजिंक्य रहाणे

राजस्थान रॉयल्स

पिछले साल संजू सैमसन की कप्तानी में फाइनल खेलने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम डार्ली मिचेल, रासी वान डर दुसैं और नवदीप सैनी से नाता तोड़ सकती है.

रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी (संभावित)- संजू सैमसन, जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, शिमरॉन हेटमायेर, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स नीशम, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मैक्कॉय.

रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ी (संभावित)– नवदीप सैनी, डार्ली मिचेल, रासी वान डर दुसैं, कोर्बिन बॉश

लखनऊ सुपर जाएंट्स

केएल राहुल की कप्तानी वाली इस टीम ने भी पिछले साल ही आईपीएल डेब्यू किया था और प्लेऑफ में पहुंची थी लेकिन खिताब से दूर रही थी. ऐसी खबरें हैं कि ये टीम मनीष पांडे को रिलीज कर सकती है.

रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी (संभावित): केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, मोहसीन खान, रवि बिश्नोई, आयुश बडोनी, दीपक हु्ड्डा, क्रुणाल पंड्या, काइल मायेर्स, मार्कस स्टोइनिस, आवेश खान, दुश्मंथा चामीरा, कॉष्णाप्पा गौतम.

रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ी (संभावित): मनीष पांडे, एंड्रूयू टाय, जेसन होल्डर, अंकित राजपूत, एविन लुइस.

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स ने पिछले साल भी अपना कप्तान बदला था और इस बार भी बदला है. मयंक अग्रवाल को हटा शिखर धवन को टीम का नया कप्तान बनाया गया है. खबरें हैं कि टीम मयंक को रिलीज भी कर सकती है. इसके अलावा शाहरुख खान से भी टीम अपना दामन छुड़ा सकती है जिन्हें पिछले साल भारी भरकम रकम देकर खरीदा गया था.

रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी (संभावित)- शिखर धवन, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंगस्टन, भानुका राजपक्षे, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर.

रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ी (संभावित)- मयंक अग्रवाल, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, ईशान पोरेल, बेनी होवेल, बलतेज ढांडा.

सनराइजर्स हैदराबाद

इस टीम ने पिछले साल अपने कई खिलाड़ियों को खो दिया था जिसमें राशिद खान, डेविड वॉर्नर जैसे नाम शामिल थे. वॉर्नर की जगह केन विलियम्सन को कप्तान बनाया गया था लेकिन खबरें हैं कि फ्रेंचाइजी इस बार विलियम्सन को ही बाहर कर सकती है.

रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी (संभावित)- एडेन मार्करम, अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, जगदीश सुचित, टी. नटराजन, उमरान मलिक.

रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ी (संभावित)-केन विलियम्सन, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, शॉन एबॉट, कार्तिक त्यागी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button