स्प्रे डालकर एटीएम ऑपरेटर से मारपीट, नकाबपोश बदमाशों ने चाकू की नोक पर लूट लिए 13 लाख रुपये

बिलासपुर के दयालबंद स्थित मंडल सहायक अभियंता कार्यालय में चार नकाबपोश बदमाशों ने चाकू की नोक पर स्प्रे डालकर आपरेटर के साथ मारपीट की. बदमाशों ने मारपीट करने के बाद बिजली भुगतान के 13 लाख 35 हजार रुपए भी लूट कर भाग गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
कोतवाली पुलिस के अनुसार मुंगेली निवासी वीरेंद्र सोनवानी पिता शिव कुमार सोनवानी 22 वर्ष बिलासपुर के दयालबंद स्थित सहायक अभियंता कार्यालय में एटीपी मशीन ऑपरेटर है. सोनवानी के अनुसार वे शाम 7:15 बजे बिजली बिल के भुगतान राशि 13लाख 35000 रुपे एटीपी मशीन से निकाल कर गिन रहे थे इसी दौरान पीछे के दरवाजे से 3 लोग अंदर घुसे उनके चेहरे में रुमाल बंधा हुआ था. इसी दौरान एक ने उस पर चाकू से हमला करने की कोशिश की, दूसरे ने उसके चेहरे पर स्प्रे डाल दिया जिससे वह जमीन में गिर गया.
जमीन में गिरने के बाद तीनों लुटेरों ने उससे 13लाख 35000 मारपीट कर लूट लिया और पीछे के रास्ते से फरार हो गये. घटना के बाद पीड़ित ने तत्काल पुलिस की डायल 112 को फोन कर घटना की पुरी सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑपरेटर से पूछताछ कर मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया है.