छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

बच्चे को ऑक्‍सीजन देने मां चलाती है फुट पंप, उपचार के लिए बिक गया घर-बार सीएम ने इलाज के बढ़ाया मदद का हाथ

रायपुर। राजधानी रायपुर में एम्स के गेट नंबर वन के बाहर से एक मार्मिक तस्वीर सामने आई है, जहां एक मां अपने बच्चे को फुट पंप से आक्सीजन देती हुई नजर आई है। इस मामले को संज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर तेरह महीने के हर्ष डेहरे को अब साईंस कालेज के पास के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शिशु वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।

इसके साथ ही जब जब उसकी कीमोथेरेपी होगी, एम्स अस्पताल तक आने-जाने के लिए उसे वाहन की सुविधा भी दी जाएगी। बता दें कवर्धा के रहने वाले बालकराम डेहरे का तेरह महीने का बेटा हर्ष ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित था। रायपुर के एम्स अस्पताल में उसका सफल आपरेशन हुआ है और अब उसकी कीमोथेरेपी चल रही है।

बच्चे के परिजन बताते हैं कि वो फुटपाथ पर ही रहते हैं, परिजन जमीन पर सोते हैं और बच्चे को साड़ी से बंधे पालने में सुलाते हैं। उनके बच्चे को ब्रेन ट्यूमर और ब्लड कैंसर है। वे आर्थिक रूप से काफी परेशान है, उनके बच्चे का इलाज एम्स में कराया जा रहा है। सरकार की योजनाओं का आंशिक लाभ भी उन्हें मिलता है, लेकिन परिजन परेशान हैं।

वे कहते हैं कि एम्स में इलाज तो होता है, लेकिन बच्चे के लिए जो दवाइयां मिलती है वह काफी महंगी होती है। कई बार उनके पास पैसे भी उपलब्ध नहीं हो पाते। कई दिन तो उन्हे भूखा ही सोना पड़ता है। बच्चे के परिजन चाय नाश्ते का ठेला चलाते हैं, उन्होंने आम जनता, समाज सेवकों, जनप्रतिनिधियों से मदद की अपील की थी।

गौरतलब है कि महिला का वीडियाे वायरल सामने आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संज्ञान लेते हुए मदद के लिए हाथ बढ़ाया। साथ ही हर्ष की बीमारी और उसके माता-पिता द्वारा एम्स अस्पताल के बाहर ही चाय का ठेला लगाकर उसे रखने की खबर पर मुख्यमंत्री बघेल ने कलेक्टर डा सर्वेश्वर भुरे को परिवार की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए थे।

इसके बाद कलेक्टर ने सीएमएचओ डा मिथलेश चौधरी और नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी को वहां भेजा। दोनों अधिकारियों ने हर्ष के पिता बालकराम डेहरे से पूरे मामले की जानकारी ली और कलेक्टर डॉ भुरे को अवगत कराया। जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने तत्काल हर्ष और उसके माता-पिता को हर सम्भव मदद देने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button