व्यापार

मंदी की आहट! शुरू करें ये 3 काम, हर महीने होगी मोटी कमाई

नई दिल्ली। Part Time Business at Home: ट्व‍िटर, मेटा और अमेजन की तरफ से छंटनी के बाद दुन‍ियाभर में मंदी की आशंका गहरा रही है. इस बीच आापको घबराने नहीं बल्‍क‍ि कुछ नया सोचने और करने की जरूरत है. अगर आप नौकरी करते हैं तो क‍िसी पार्ट टाइम काम में हाथ आजमाना बुरा नहीं है. अगर आप कोई कम न‍िवेश वाला ब‍िजनेस तलाश रहे हैं तो इसमें आपकी मदद कर सकते हैं. हम आपको बताएंगे ऐसा आइड‍िया ज‍िसे आप घर पर ही समय न‍िकालकर कर सकते हैं. इसमें आपको ज्‍यादा न‍िवेश की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

ऑनलाइन क्लासेस का हो रहा व‍िस्‍तार
एकेडम‍िक्‍स में यद‍ि आपकी रुच‍ि है तो आपको आपके कमांड वाला व‍िषय खूब इनकम कराएगा. कोरोना के दौरान ऑनलाइन क्लासेस का चलन खूब बढ़ा है. आने वाले समय में ऑनलाइन क्लासेस का धीरे-धीरे व‍िस्‍तार ही हो रहा है. आप भी ऑनलाइन क्लासेस शुरू करके अच्‍छी इनकम कर सकते हैं. शुरुआत में आप अपनी सोसाइटी आद‍ि से भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं. कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्रीलांसर के तौर पर बच्‍चों को पढ़ाने के घंटों के ह‍िसाब से भी पैसे देते हैं.

वीड‍ियो व्‍यूज के साथ बढ़ेगी कमाई
यूट्यूब चैनल (Youtube) से आजकल आपके आस-पास के बहुत से लोग कमाई कर रहे हैं. अगर आप भी  कैमरा फ्रेंडली हैं और आपको अपनी बात अच्‍छी तरह र‍िप्रजेंट करना आता है तो क‍िसी भी विषय से संबंध‍ित वीड‍ियो बनाकर यू-ट्यूब पर चैनल बनाकर अपलोड करना होगा. वीड‍ियो के व्‍यूज बढ़ने के साथ धीरे-धीरे आपकी कमाई भी बढ़ने लगेगी.

आप लिखने के शौकीन हैं तो क्‍या कहने, ब्‍लॉगिंग (Bloging) आपके पैशन को पूरा करने के साथ ही कमाई भी कराएगी. आप बड़े लेवल पर ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो अपनी वेबसाइट भी बनवा सकते हैं. अलग- अलग प्‍लेटफॉर्म से इनका प्रमोशन करके आप नौकरी के साथ पार्ट टाइम इनकम शुरू कर सकते हैं. ब्लॉग को पढ़ने वालों की संख्या बढ़ने पर आप यहां विज्ञापन देकर कमाई कर सकते हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button