राष्ट्रीय

प्रमोशन के साथ इन कर्मचार‍ियों को म‍िला डबल बोनांजा, बढ़ी 48000 रुपये सैलरी

नई दिल्ली। अगर आप रेलवे में सुपरवाइजर कैटेगरी के तहत जॉब करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. रेलवे म‍िन‍िस्‍टर अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने रेलवे में सुपरवाइजर कैटेगरी के कर्मचारियों के प्रमोशन की नई व्यवस्था को मंजूरी दे दी है. नई व्यवस्था के तहत रेलवे कर्मचारियों को ग्रुप A तक प्रमोट क‍िया जा सकता है.

80 हजार कर्मचार‍ियों को होगा सीधा फायदा
आपको बता दें रेलवे के इस न‍िर्णय से 80 हजार कर्मचार‍ियों को सीधा फायदा मिलने वाला है. रेलवे कर्मचार‍ियों की तरफ से लंबे समय से यह मांग की जा रही थी. अब इसे रेलवे ने मान लिया है. हालांकि कर्मचार‍ियों के हक में ल‍िए गए इस फैसले से वित्तीय तौर पर क‍िसी तरह का अंतर नहीं पड़ने वाला.

चार हजार रुपये महीने का होगा इजाफा
भारतीय रेलवे (Indian Railways) की तरफ से ल‍िए गए इस फैसले से उच्‍च श‍िक्षा हास‍िल करने वाले लोगों के लिए नए मौके खुल जाएंगे. इससे उनकी सैलरी में ढाई से चार हजार रुपये महीने तक की बढ़ोतरी हो जाएगी. चार हजार रुपये के ह‍िसाब से उन्हें 48 हजार रुपये सालाना तक का फायदा होने वाला है.

वंदे भारत को लेकर बड़ा न‍िर्णय
रेल मंत्री वैष्णव ने यह भी बताया क‍ि प‍िछले कुछ दिनों में वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train) के साथ जानवरों की दुर्घटना को देखते हुए बड़ा कदम उठाया गया है. उन्होंने बताया क‍ि आने वाले पांच से छह महीने में 100 किमी तक की बाउंड्री बनाई जाएगी. इससे वंदे भारत ट्रेन की जानवरों से हो रही टक्कर को रोका जा सकेगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button