छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए छत्तीसगढ़ के इस शहर को मिला देश में दूसरा स्थान

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर में जगदलपुर (Jagdalpur) नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत किए जा रहे प्रयास कारगर साबित हो रहे हैं. इसी का नतीजा है कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (Solid west Management) के लिए जगदलपुर शहर को देश में दूसरा स्थान मिला है. आगामी 30 नवंबर को भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा नगर निगम को दिल्ली (Delhi) में पुरस्कृत किया जाएगा और जगदलपुर की महापौर और निगम कमिश्नर इस पुरस्कार को ग्रहण करेंगे.

कचरा मुक्त शहर के लिए चलाए जा रहे अभियान और नवाचार के तहत इसका बेहतर परिणाम मिल रहा है. जगदलपुर शहर को कचरा मुक्त करने के लिए नगर निगम द्वारा प्लास्टिक लाओ थैला पाओ, आमचो सुघर गार्डन, मेरा वार्ड सुंदर वार्ड, और दलपत सागर दीपोत्सव के माध्यम से स्वच्छता का प्रचार, प्लास्टिक वेल्डिंग की स्थापना डोर टू डोर कचरा संग्रहण को डिजिटल किया जा रहा है. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए किए जा रहे इन्हीं नवाचारों के कारण जगदलपुर नगर निगम को पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त करने का गौरव मिला है. बताया जा रहा है कि दलपत सागर की सफाई को लेकर हुए प्रचार-प्रसार ने भी निगम के रैंकिंग को बढ़ाने में कारगर भूमिका निभाई है.

नगर निगम कमिश्नर दिनेश नाग ने बताया कि निगम और जिला प्रशासन के सहयोग से शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए लगातार बेहतर कार्य किए जा रहे हैं. बीते साल स्वच्छता के रैंकिंग में जगदलपुर शहर काफी पिछड़ गया था. ऐसे में इस साल जिला प्रशासन के द्वारा कचरा मुक्त शहर और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए नवाचार किया जा रहा है. इसके लिए पूरी तरह से निगम के कर्मचारी जुटे हुए हैं. साथ ही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए मैनुअल तरीके से जगदलपुर शहर की स्व सहायता समूह की महिलाएं बेहतर कार्य कर रही हैं.

शहर से निकलने वाले सभी प्लास्टिक और वेस्टेजो को सही तरीके से प्रबंधित किए जाने के चलते और जगदलपुर के ऐतिहासिक सरोवरो के सफाई और डोर टू डोर कचरा संग्रहण डिजिटल तरीके से किए जाने के चलते भारतीय उद्योग परिसंघ ने जगदलपुर नगर निगम को देश में दूसरा स्थान दिया है. जिससे पूरे जगदलपुर वासियों में काफी खुशी है. आने वाले समय में पूरे देश में पहले नंबर पर जगदलपुर शहर का नाम हो इसकी पूरी कोशिश की जाएगी.

सीआईआई द्वारा 30 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार प्रदान किया जाना है. भारतीय उद्योग परिसंघ अपनी गतिविधियों से उत्पन्न कचरे का प्रबंधन डिजाइनिंग न्यूनतम अपशिष्ट उत्पन्न करने वाले उत्पाद तैयार करना, म्युनिसिपल सॉलिड वेस्ट का प्रबंधन, प्लास्टिक और पैकेजिंग और ई-कचरे का प्रबंधन, निरंतरता के लिए स्टार्टअप द्वारा अभिनव समाधान, अपशिष्ट प्रबंधन और शहरी स्थानीय निकायों द्वारा एमएसडब्ल्यू प्रबंधन की उत्कृष्टता के लिए मॉनिटरिंग की जाती और बकायदा टीम के द्वारा बेहतर कार्य कर रहे नगरी निकाय को इसके लिए पुरस्कृत किया जाता है. वही छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर को पूरे देश मे इस बार दूसरा स्थान मिला है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button