
भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप PMV Electric ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) लॉन्च कर दी है.इस कार को ईएएस-ई (EaS-E) नाम दिया गया है. खास बात यह है कि यह देश की सबसे छोटी और सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Cheapest Elecetric Car in India) बन गई है. पीएमवी इलेक्ट्रिक ने ईएएस-ई को 4.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. हालांकि, यह कीमत पहले 10,000 ग्राहकों के लिए है. इसके बाद कंपनी इसकी कीमत बढ़ा सकती है.

PMV Eas-E का वर्तमान में भारत में EV सेगमेंट में अभी तक कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं है. हालांकि, यह एमजी मोटर की अपकमिंग एयर ईवी को टक्कर देगी. जिसे अगले अगले साल 5 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने आधिकारिक लॉन्च से पहले ही ईवी के लिए लगभग 6,000 बुकिंग हासिल कर ली है. इस इलेक्ट्रिक कार को PMV की ऑफिशियल वेबसाइट से महज 2,000 रुपये में बुक किया जा सकता है.

PMV EaS-E इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग प्रोसेस
>> इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग के लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmvelectric.com पर जाना होगा.

>> यहां होम पेज पर टॉप-राइट की तरफ आपको PRE-ORDER NOW का एक ऑप्शन नजर आएगा, इस पर क्लिक करें.
>> अब एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको 2000 रुपए में EaS-E की बुकिंग करने का ऑप्शन मिलेगा.
>> यहां सबसे पहले आपको कार का कलर सिलेक्ट करना है. कंपनी ग्राहकों को 11 कलर ऑप्शन दे रही है.

>> कलर सिलेक्ट करने के बाद आप Name, Email और Phone की डिटेल देकर Place Your Pre-Order पर क्लिक करें.
>> अब एक Checkout पेज ओपन होगा, जिसमें आपको Billing details देना होगी. इसके लिए एड्रेस भी देना होगा.
>> अब आप टर्म और कंडीशन को एक्सेप्ट करके Place order पर क्लिक करें. एक नई विंडो ओपन हो जाएगी.
>> अब आप 2000 रुपए का पेमेंट करें. इसके लिए आपको UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैकिंग, वॉलेट जैसे ऑप्शन मिलेंगे.
