धर्म एवं साहित्यज्योतिष
Black Rice Remedies: काले चावल आपके जीवन को बना सकते हैं खुशहाल, करें ये उपाय

हिंदू धर्म में अक्षत् को पवित्र और शुभ माना गया है. देवताओं की पूजा से लेकर किसी भी मांगलिक कार्य में अक्षत् का उपयोग होता है. अक्षत् के बिना कोई धार्मिक अनुष्ठान संपन्न नहीं होता. ज्योतिष शास्त्र में अक्षत् का महत्व बताया गया है. पंडित इंद्रमणि घनस्याल बताते हैं कि अक्षत् कई तरह के होते हैं, जैसे सफेद व काले. पूजा पाठ में सफेद चावलों का उपयोग होता है. काले चावलों का उपयोग आमतौर पर नहीं करते हैं. हालांकि शास्त्रों में काले चावलों के ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनको अपनाकर जीवन में सुख-समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं काले चावल के प्रभावशाली उपाय.

काले चावल के उपाय
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सफेद कपड़े में काले चावल बांधकर उसे सोमवार के दिन मां काली के चरणों में अर्पित करना चाहिए, इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और जीवन खुशहाल बना रहता है.
- अगर करियर में सफलता नहीं मिल रही या फिर नौकरी मिलने में समस्या आ रही हो तो शनिवार के दिन शनि देव मंदिर में सरसों के तेल में काले चावल मिलाकर चढ़ाएं और ‘ॐ शं शनैश्चराय नम:’ मंत्र का सच्ची श्रद्धा से जाप करें.
- अगर कोई काम पूरा नहीं हो रहा है या फिर बार बार रुकावट आ रही है तो अपने पूजा घर में उड़ते हुए हनुमान जी की तस्वीर लगाएं और फिर काले चावल की पोटली बनाकर मूर्ति के पीछे रख दें. इससे कार्य बिना किसी बाधा के पूर्ण होगा.
- वहीं वैवाहिक जीवन सुखी बनाने और संतान सुख की प्राप्ति के लिए काले चावल को जल में मिलाकर उसे पीपल के पेड़ में अर्पित करें. शनिवार के दिन तेल के दीपक में काले चावल मिलाकर पीपल के पेड़ के नीचे जलाएं.
- आर्थिक स्थिति बेहतर करने, व्यापार बढ़ाने, रुके पैसे निकलवाने जैसी आदि समस्याओं के लिए किसी भी दिन एक ऐसे कुए में काले चावल के दाने डालें जिसमें पानी हो।
- सोमवार को शिव मंदिर में काले चावल दूध में मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें, इससे परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और जीवन में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहेगी.
- बीमारी से बचने या किसी पुरानी चली आ रही बीमारी से छुटाकारा पाने के लिए सोमवार को शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग पर काले चावल मिश्रित दूध और पानी चढ़ाएं। साथ में थोड़ा मीठा भी अर्पित करें।