उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा, जोशीमठ ब्लाक के खाई में गिरा ओवरलोडेड वाहन, 12 लोगों की मौत

देहरादून। ग्रामीण संपर्क मार्ग पर ओवरलोडेड यात्री वाहन (टाटा सूमो) 500 मीटर गहरी खाई में गिरा। दो महिलाओं समेत 12 की मौत हो गई। तीन गंभीर घायल हो गए। दो ने कूदकर जान बचाई। नौ सीटर टाटा सूमो में कुल 17 लोग सवार थे। जिसमें पांच छत पर बैठे थे।
इस मार्ग पर अभी वाहनों के संचालन की अनुमति नहीं
जिस स्थल पर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में समाया वहां सड़क खस्ताहाल थी। परिवहन विभाग ने इस मार्ग पर अभी वाहनों के संचालन की अनुमति नहीं दी है। इसका कुछ हिस्सा निर्माणाधी है। यह वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले चेक पोस्ट से होकर गुजरा लेकिन कहीं पर भी उसे नहीं रोका गया।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए हादसे को दो दो लाख रुपये मृतकों आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं।
दुर्घटनास्थल पर बरसाती नाले के कारण सड़क का हिस्सा कच्चा और पथरीला था। वहीं सूचना मिलते ही एसडीआरएफ रेस्क्यू करने घटनास्थल पहुंच गई है।वहीं, एआरटीओ के मुताबिक वाहन के कागज सही पाए गए। रोड़ पास नही है।
मुखयमंत्री धामी ने तेजी से राहत व बचाव के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली के जोशीमठ तहसील अंतर्गत् उर्गम पला जखोला मार्ग पर वाहन दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी चमोली से फोन पर बात कर तेजी से राहत व बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए।
रेस्क्यू में जुटी हैं एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें
चमोली के जोशीमठ तहसील अंतर्गत उर्गम पला जखोला मार्ग पर एक वाहन लगभग गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। घटना स्थल पर रेस्क्यू चल रहा है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल सहित एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस व प्रशासन की टीम घटना स्थल पर रेस्क्यू में जुटी है।
दस लोगों के मरने की जताई जा रही आशंका
जानकारी के अनुसार, हादसा आज शुक्रवार को हुआ। एक टाटा सूमो वाहन जोशीमठ से किमाणा की ओर जा रहा था। इस दौरान पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में वाहन सवार दस लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है।
गंगा तट पर मिला नवजात का शव
ऋषिकेश: मुनिकीरेती क्षेत्र के गंगा तट पर पक्के घाट में पुलिस को एक नवजात शिशु का शव मिला है। पुलिस आसपास स्थित नर्सिंग होम से दो दिन के भीतर जन्म लेने वाले बच्चों की जानकारी ले रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह ने बताया कि गुरुवार देर शाम शीशम झाड़ी के समीप राधे घाट पर एक नवजात शिशु का शव मिला।
प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि नवजात का जन्म 48 घंटे के भीतर हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में जितने भी सरकारी और गैर सरकारी नर्सिंग होम हैं वहां से 48 घंटे के भीतर जन्म लेने वाले शिशुओं की जानकारी जुटाई जा रही है।