अगर हम बॉलीवुड के परफेक्ट एक्टर आमिर खान की बात करे तो इन दिनों आमिर खान (Amir Khan) की बेटी आइरा खान खूब सुर्खियां बटोर रही है. जी हां आइरा खान (Ira Khan) ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ सगाई कर ली है और सोशल मीडिया (Social Media) पर दोनों की तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही है. बहरहाल आइरा खान की तस्वीरें वायरल होने के बाद उनके फैंस भी उन्हें खूब बधाई दे रहे है और उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड का हिस्सा बना हुआ है. बता दे कि आइरा खान के बॉयफ्रेंड का नाम नुपूर शिखरे है. जिसके साथ आइरा खान ने हाल ही में सगाई की है.
आयरा खान की सगाई पर उनके पिता आमिर खान समेत पूरी फैमिली शामिल हुई. आयरा ने अपनी सगाई पर लाल रंग का गाउन पहना. वहीं उनके मंगेतर नूपुर काले रंग के टक्सीडो में नजर आए. दोनों मीडिया के सामने फूले नहीं समा रहे थे. ऐसे में आमिर खान भी अपनी लाडली की सगाई पर बेहद खुश दिखाई दिए.
लंबी सफेद दाढ़ी में आमिर खान ‘दंगल’ के महावीर फोगाट जैसे लग रहे थे. सफेद रंग के कुर्ते पायजामे में आमिर खान ने कैमरे के सामने पोज दिया. आंखों पर चश्मा लगाकर वो स्वैग में दिखाई दिए. बता दें कि आयरा खान आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं. रीना दत्ता भी क्रीम और पीले रंग की स्टाइलिश साड़ी में नजर आईं.
आयरा और नुपुर काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब उन्होंने सगाई कर ली है. सगाई के इस खास दिन पर आयरा खान रेड ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आ रही थीं, तो नुपुर ने टक्सीडो पहना था. लोगों का कहना है कि सगाई के दिन उन्हें इस ड्रेस को नहीं पहनना चाहिए था और वह इसमें सहज महसूस नहीं कर रही थीं. आयरा खान की तस्वीरों पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
आयरा और नूपुर के रिश्ते की शुरुआत 2020 से लॉकडाउन से शुरू हुई. नूपुर स्टारकिड्स के जिम ट्रेनर हुआ करते थे. ये भी कहा जाता है कि आमिर खान को भी नूपुर शिखरे ट्रेन कर चुके हैं. सितंबर 2022 में नूपुर ने अपने एक कंपीटिशन के बाद सरेआम आयरा के प्रति प्यार का इजहार किया था. अब दोनों ने सगाई भी कर ली है. उम्मीद है कि दोनों जल्द शादी भी करेंगे.