72 Hoorain Trailer Out: सेंसर बोर्ड की आपत्ति के बाद भी मेकर्स ने नहीं हटाया यह खतरनाक सीन

72 Hoorain अभी से ही विवाद में घिरी नजर आ रही है। संजय पूरन सिंह की फिल्म 72 Hoorain का ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है और चर्चा में आ गया है। आतंकवाद पर आधारित यह film लोगों में कई उत्सुकता जगाने वाली साबित होगी। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के ट्रेलर को क्लियर नहीं किया था, फिर भी मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है। चलिए जानते हैं क्या है वो सीन।Film के बारे में यह जानकारी आई है की यह आतंकी हमले और आतंकवाद को लेकर बनाई गई है। इसमें दिखाया गया है कि लोगों को कैसे बरगला कर आतंकवाद के लिए प्रेरित किया जाता है, उसके बाद लोगों को मौत के घाट उतारने के लिए उन्हें इस्तेमाल किया जाता है। Film के ट्रेलर में ऐसे कई सीन थे जो लोगों को विचलित कर सकते थे जिसे सेंसर बोर्ड ने हटाने को कहा था।
इसे लेकर को-प्रोड्यूसर अशोक पंडित का कहना है कि ट्रेलर में एक डेड बॉडी का पैर दिखाया गया है। इसी से सेंसर बोर्ड को आपत्ति है। सेंसर बोर्ड ने इस सीन को हटाने के लिए कहा था। हालांकि ट्रेलर से इस सीन को हटाया नहीं गया है।एक साथ होगी कई भाषाओं में रिलीज Film के ट्रेलर को सिर्फ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है। इसे थिएटर में नहीं दिखाया जाएगा। Film 7 जुलाई को रिलीज होने वाली है। Film हिंदी के अलावा अंग्रेजी, बंगाली, भोजपुरी, कन्नड़, कश्मीरी, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलुगू में भी रिलीज होगी। Film में पवन मल्होत्रा हाकिम अली के रोल में और आमिर बशीर बिलाल अहमद के रोल में नजर आएंगे।