भूल भुलैया बॉलिवुड की सबसे हिट फ्रेंचाइज में से एक है.
पहली फिल्म में जहां अक्षय कुमार और विद्या बालन मुख्य भूमिका में नजर आए थे.
तो वहीं भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू की कैमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था.
अब जबकि इस फिल्म के तीसरे पार्ट की बात हो रही है और कार्तिक आर्यन इस फिल्म से जुड़ चुके हैं.
ऐसे में खबर आ रही है कि तब्बू ने इस फिल्म का हिस्सा बनने से मना कर दिया है.
सूत्र बताते है, 'फिल्ममेकर्स तब्बू को अहम रोल में लेना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगता है कि दूसरे पार्ट में तब्बू और कार्तिक के साथ को लोगों ने खूब एंजॉय किया.
सूत्र आगे बताते हैं, 'इसके लिए मेकर्स ने तब्बू को अच्छी खासी रकम भी ऑफर की मगर तब्बू ने ऑफर ठुकरा दिया.'