रायपुर की 3 फैक्ट्रियों में पकड़ी गई 6.75 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी

रायपुर. स्टेट जीएसटी के प्रवर्तक विंग ने रायपुर के उरला एवं सिलतरा स्थित श्याम स्टील, ईश्वर इस्पात और ईश्वर टीएमटी 6.75 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी. तलाशी के दौरान गड़बड़ी पकड़े जाने पर कारोबारियो ने जुर्माना समेत टैक्स जमा किया.

स्टेट जीएसटी के अधिकारियों ने बताया कि पिछले काफी समय से टैक्स चोरी करने की शिकायत मिल रही थी. इनपुट के आधार पर उनके ठिकानों पर छापा मारा था.

इस दौरान फैक्ट्रियों में तलाशी के दौरान तीनों स्टील करोबारियों के ठिकाने से बोगस बिलिंग करने और टैक्स चोरी दस्तावेज मिले. 

पूछताछ में कारोबारी ने टैक्स चोरी स्वीकार कर 4.75करोड रुपए जमा कराया. स्टेट जीएसटी की टीम उनके ठिकानों से बरामद दस्तावेजों को जप्त कर जांच कर रही है.

स्टेट जीएसटी की टीम को 6.75करोड रुपए की टैक्स चोरी मिली. कारोबारी ने टैक्स चोरी पकडे जाने के बाद 4.75करोड रुपए तत्काल जमा कर दिया. 

जुर्माना सहित होगी वसूली :

तीनों ही स्टील कारोबारी के ठिकाने पर मिले दस्तावेजों की जांच करने के बाद बकाया राशि भी जुर्माना सहित वसूल की जाएगी. स्टेट जीएसटी के अधिकारियों कहना है कि टैक्स चोरी की राशि में और इजाफा हो सकता है फिलहाल जप्त किए गए दस्तावेजों की जांच चल रही है.