रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद समेत दर्जनभर डीईओ बदले

रायपुर. स्कूल शिक्षा विभाग ने रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, बिलासपुर समेत दर्जनभर जिलों में जिला शिक्षा अधिकारी बदल दिए हैं. वहीं तीन संभागों के संयुक्त संचालकों को भी इधर से उधर कर दिया है. ट्रांसफर पर बैन लगने के बाद समन्वय के अनुमोदन से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज जारी आदेश में शिक्षा अधिकारियों के साथ ही शिक्षकों और लिपिकों व भृत्यों के थोक में तबादले किए गए हैं. आदेश के अनुसार संयुक्त संचालकों और उप संचालकों को हटा दिया गया है. इनमें समग्र शिक्षा में अतिरिक्त मिशन संचालक के. कुमार को वापस एससीईआरटी भेज दिया गया है. उनके स्थान पर किसी की पदस्थापना नहीं की गई है. वहीं संयुक्त संचालक संजीव श्रीवास्तव को रायपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. रायपुर के प्रभारी संयुक्त संचालक राकेश पांडेय को श्रीवास्तव के स्थान पर बस्तर संभाग में पदस्थ किया गया है. सरगुजा के प्रभारी संभागीय संयुक्त संचालक हेमन्त उपाध्याय को हटाकर लोक शिक्षण संचालनालय तथा उनके स्थान पर संजय गुप्ता को संयुक्त संचालक का प्रभार सौंपा गया है. श्री उपाध्याय को सरगुजा में रहते प्रमोशन पोस्टिंग संशोधन मामले में फंसे होने के बाद भी वहीं पुनः संयुक्त संचालक बनाए जाने का विभाग के आदेश की खूब चर्चा हुई थी. वहीं शासन ने दर्जनभर जिला शिक्षा अधिकारियों को बदल दिया है. इनमें रायपुर, गरियाबंद, बलौदाबाजार, बिलासपुर, कांकेर समेत अन्य जिले शामिल हैं. रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल को महासमुंद के डाइट में प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है. उनके स्थान पर हिमांशु भारती को जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है. वे पूर्व में भी रायपुर में जिला शिक्षा अधिकारी रह चुके हैं. वर्तमान में बलौदाबाजार के शिक्षा अधिकारी हैं. श्री भारती के स्थान पर संजय गुहे को बलौदाबाजार के जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार दिया गया है. वे अंबिकापुर में जिला शिक्षा अधिकारी रह चुके हैं. गरियाबंद के जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत को समग्र शिक्षा भेजा गया है. एससीईआरटी में सहायक संचालक बी. रघु को माध्यमिक शिक्षा मंडल में प्रतिनियुक्ति पर उप सचिव बनाया गया है. डॉ. एन. के. अग्रवाल को राज्य शिक्षा आयोग में सचिव बनाया गया है. लंबे समय से शिक्षा आयोग में जमे ओ. पी. मिश्रा को एससीईआरटी स्थानांतरित किया गया है.