ब्रेकिंग खबरें

राष्ट्रीयट्रेंडिंग

सुरक्षा घेरे में चलेंगी आस्था स्पेशल ट्रेन

राम लला के दर्शन करने के लिए देशभर से अयोध्या से चलाई जा रही आस्था स्पेशल ट्रेनों का परिचालन सुरक्षा के घेरे में किया जाएगा. आस्था ट्रेनों के आगे पायलट लोको (खाली इंजन) चलाया जाएगा, इसके पीछे-पीछे आस्था ट्रेनें चलेंगी.

प्रत्येक ट्रेन में रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ), राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के दस्ते तैनात रहेंगे. आस्था ट्रेनों में तीर्थ यात्री रेल टिकट के स्थान पर स्पेशल आई-कार्ड (पहचान पत्र) के साथ यात्रा करेंगे. जिससे अवैध मुसाफिर कोच में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली खूफिया जानकारी के अनुसार 25 जनवरी से भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए देशभर से अयोध्या के लिए चलाई जा रही आस्था स्पेशल टूरिस्ट ट्रेनों पर हमला हो सकता है. सूत्रों ने बताया कि रामभक्तों से भरी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. इसके तहत प्रत्येक आस्था स्पेशल ट्रेन के आगे पायलट लोको चलाया जाएगा. जिससे पटरियों के साथ छेड़छाड़ कर ट्रेन को बेपटरी के मंसूबे को नाकाम किया जा सके. प्रत्येक आस्था ट्रेन में जीआरपी अथवा आरपीएफ के चार हथियारबंद जवानों का दस्ता तैनात रहेगा. रेलवे ट्रैक की निगरानी के लिए आरपीएफ, गैंगमैन, ट्रैकमैन आदि स्टाफ की संख्या बढ़ा दी गई है. बता दें कि आस्था स्पेशल ट्रेन पूरी तरह से स्लीपर होगी. इसके बावजूद ट्रेन में बेडरोल व खानपान की सुविधा दी जाएगी.

What's your reaction?

Related Posts