रायपुर: यूजी में प्रवेश धीमा, 15-20% सीटें ही भरी

रायपुर: राजधानी के तीन बड़े शासकीय नागार्जुन पीजी विज्ञान महाविद्यालय, डिग्री गर्ल्स कॉलेज और छत्तीसगढ़ कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है, लेकिन साइंस कॉलेज के छोड़कर अन्य दो कॉलेजों में बेहद कम संख्या में विद्यार्थी प्रवेश लेने के लिए पहुंच रहे हैं. जबकि, पहली मेरिट लिस्ट जारी हुए एक सप्ताह बीत गया है.
तीनों कॉलेजों ने कटऑफ 26 जून को जारी कर दिया था. कटऑफ 80 फीसदी के ऊपर गया था. एक सप्ताह बीत जाने के बाद तीनों कॉलेजों में अब केवल 15-20 फीसदी ही सीटों में छात्रों ने प्रवेश लिया है. मिली जानकारी के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया विवि के पोर्टल में आए आवेदनों के अनुसार हो रहा है. इसलिए भी प्रवेश प्रक्रिया धीमी चल रही है. पहली कटऑफ लिस्ट के अनुसार 7 जुलाई तक छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा. दूसरी लिस्ट 8 जुलाई को जारी होगी.
छात्रों के कॉलेज पहुचने पर लगेगी क्लास
साइंस कॉलेज, डिग्री गर्ल्स कॉलेज और छत्तीसगढ़ कॉलेज उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जुलाई के पहले सप्ताह से कक्षा लगाने की तैयारी शुरू कर दी है. जैसे ही नवप्रवेशी छात्र-छात्राएं कॉलेज पहुंचने लगेंगे. उनकी क्लास शुरू करवा दी जाएगी. कॉलेज क्लास शुरू होने के सूचना भी सोमवार को जारी कर दिए हैं.
दूसरी लिस्ट में पकड़ेगी रफ्तार
पहली लिस्ट में छात्रों का प्रवेश धीमी ही रहता है. इसका कारण कि एक छात्र 7-7 कॉलेजों में प्रवेश के लिए फार्म डालता है और प्रवेश एक ही कॉलेज में लेता है. पहली लिस्ट में कटऑफ के अंदर आने वाले छात्र-छात्राएं अपने पंसदीदा कॉलेज में प्रवेश ले लेते हैं, बाकी कॉलेज में सीटें खाली रह जाती है. दूसरी लिस्ट और कटऑफ नीचे आने पर खाली सीटों पर अधिक संख्या में छात्र प्रवेश के लिए पहुंचते हैं.