
Raipur News मुंबई के मरोल इलाके में रायपुर की रहने वाली रुपल ओगरे की रविवार को उसके फ्लैट में गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। रुपल ट्रेनी एयर होस्टेस थी। हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर मुंबई पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। मंगलवार को स्वजन रुपल के शव को लेकर रायपुर स्थित राजेंद्र नगर के घर पहुंचे। शव को देखकर स्वजनों सहित मोहल्ले वाले भी रो पड़े। अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। बताया गया कि रुपल शुरू से पढ़ाई में होनहार थी और सब की लाडली भी थी। घटना के बाद से सबका रो-रोकर बुरा हाल है।
आरोपित से हुआ था विवाद
जांच के दौरान पता चला कि आरोपित विक्रम रुपल ओगरे के अपार्टमेंट में बंद पाइपलाइन को साफ करने के लिए गया था। इस दौरान एयर होस्टेस ने किसी बात पर नाराजगी जताई। बात बढ़ने पर दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। आरोपित ने दुष्कर्म का प्रयास भी किया था। रुपल के विरोध करने पर आरोपित गुस्से में आकर धारदार चाकू से उसकी की गला रेतकर हत्या कर दी।
अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपित फ्लैट का दरवाजा बंद कर अपने गांव तुंगा चला गया। जब पत्नी ने उसकी चोटों और खून से सने कपड़ों के बारे में पूछताछ की तो उसने कहा कि टूटे हुए शीशे को उठाते समय उसे मामूली चोटें आईं है। आरोपित की पत्नी भी उसी अपार्टमेंट में सफाई का काम करती है। घटना वाले दिन वह छुट्टी पर थी। पुलिस ने बताया कि आरोपित मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और लगभग एक दशक से उसी सोसायटी में सफाई कर्मचारी है।
इंडियन एयरलाइंस में कार्यरत थी मृतका एयर होस्टेस
एयर होस्टेस रूपल ओगरे रायपुर के राजेंद्र नगर की रहने वाली थी। एयर इंडिया में प्रशिक्षण के लिए वह अप्रैल में मुंबई आई थी। वर्तमान में एयर इंडिया की एयर होस्टेस रूपल ओगरे मुंबई के अंधेरी के एनजी काम्प्लेक्स में रह रही थी। बता दें कि वह 3 सितंबर (रविवार) देर रात उपनगरीय अंधेरी के मरोल इलाके में कृष्णलाल मारवाह मार्ग पर एनजी कॉम्प्लेक्स के एक फ्लैट में मृत पाई गई थी।