1.30 करोड़ के हीरे और सोने के जेवर खरीदे, मगर नहीं किया भुगतान, हुआ गिरफ्तार

सराफा कारोबारी से एक दूसरे सराफा कारोबारी ने करोड़ों रुपये के हीरे व सोने के जेवर को लेकर धोखाधड़ी की है। कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपित सराफा कारोबारी संतोष सोनी का गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली थाने में कारोबारी प्रदीप राय ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रार्थी ने बताया कि संतोष सोनी से उसका व्यापारिक संबंध था। बीते एक वर्ष से अब तक संतोष ने प्रदीप से करीब एक करोड़ 30 लाख के जेवरात खरीद लिए। प्रदीप दिल्ली से जवर खरीदकर लाता था। उसकी मांग के आधार पर दे दिया करता था। कभी 10 लाख कभी 20 लाख का सामान लेता था। इसके बाद पैसे दे दिया करता था।
भुगतान को लेकर कर रहा था टालमटोल
लेकिन एक वर्ष में लगभग एक करोड़ 30 लाख का हीरा और सोने के जेवर लेकर पैसे का भुगतान नहीं किया। प्रदीप लगातार पैसे की मांग कर रहा था। लेकिन पैसों को लेकर संतोष सोनी लगातार गुमराह कर रहा था। प्रदीप ने जब पैसे नहीं मिले तो पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई। कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपित संतोष सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित संतोष मूलत: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ का रहने वाला है।