ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़राजनीति

छत्तीसगढ़: कांग्रेस को फिर से लगा झटका, इन्होंने दिया इस्तीफा

महासमुंद. कांग्रेस नेत्री अनिता रावटे ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. अनिता रावटे ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी रायपुर को पत्र सौंप दिया है. अनिता रावटे ने पत्र में बताया कि 1994 से कांग्रेस पार्टी की सक्रिय, निष्ठावान और समर्पित सदस्य रही हूं.

वर्ष 1995 से 2000 तक अध्यक्ष नगर पालिका महासमुंद के साथ ही कांग्रेस संगठन के जमीनी स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए निरंतर पूरी निष्ठा से मेहनत की. उन्होंने पत्र में कहा है कि कांग्रेस पाटी में उपेक्षा पर उपेक्षा और अपमान अब चरम पर पहुंच गया है. बीते वर्षों के घटनाक्रमों ने इस बार की भी पुष्टि कर दी है.

कांग्रेस पार्टी को अल्पसंख्यक वर्ग के निष्ठावान और अनुभवी कार्यकर्ता की आवश्यकता नहीं है. इस कारण इस्तीफा दिया है. कांग्रेस में इस्तीफे का दौर जारी है. पिछले दिनों कांग्रेस नेता बादल मक्कड़ ने भी इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस को फिर से झटका लगा है.

What's your reaction?

Related Posts