जशपुरनगर. जशपुर जिले के दुलदुला थाने के बंगुरकेला पंचायत के जामझरिया गांव में मंगलवार को सुबह, पुश्तैनी जमीन को लेकर चाचा और भतीजा में काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. मंगलवार को उसी जमीन के लिए इनके बीच फिर से विवाद हुआ. विवाद के दौरान भतीजे सुखदेव (30) ने अपनी सगी चाची रायमुनी (47) और चचेरी बहन दीपिका (22) पर टंगिया से हमला कर दिया. खून से लथपथ मां-बेटी को दुलदुला अस्प्ताल लाया गया, जहां मां ने दम तोड़ दिया जबकि बेटी को गंभीर हालत में जशपुर रेफर कर दिया गया. इसी दौरान अपनी नजर के सामने अपनी पत्नी की हत्या से गुस्साए चाचा अर्जुन ने भतीजे सुखदेव को टंगिया से काट डाला. जमीन के विवाद में हुए इस खूनी संघर्ष में भतीजे के जानलेवा हमले में चाची की तो मौत हो गई, वहीं चचेरी बहन की हालत गंभीर है. गंभीर हालत में चचेरी बहन दीपिका जो दुलदुला कॉलेज में बीएससी की छात्रा है, को पहले दुलदुला से जशपुर जिला अस्पताल फिर यहां से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.



















