ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ी कलाकार अनुपम भार्गव की सड़क हादसे में मौत

छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार अनुपम भार्गव की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं उनकी पत्नी की हालत गंभीर है. जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. बताया जा रहा है कि अनुपम भार्गव अपनी पत्नी के साथ कार में बिलासपुर से रायपुर आ रहे थे. इसी दौरान उनकी कार को ट्रेलर ने टक्कर मार दी. एक्टर अनुपम भार्गव की मौत से फिल्मी जगत में शोक की लहर है.

जानकारी के अनुसार, एक्टर अनुपम भार्गव अपनी पत्नी के साथ देर रात कार में बिलासपुर से रायपुर जा रहे थे. कार अनुपम चला रहे थे. इसी दौरान उनकी कार को ट्रेलर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतना जोरदार था कि एक्टर अनुपम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उनकी पत्नी निकिता जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं. जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. इस हादसे में कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. यह घटना सरगांव थाना क्षेत्र की है.

बता दें कि फिल्म कलाकार अनुपम भार्गव 6 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. सड़क हादसे में उनकी मौत से छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत में शोक की लहर है.

What's your reaction?

Related Posts